लोगों ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन, उग्रवादियों ने ड्रोन से बरसाए थे बम

Manipur: People started protesting against the attacks, militants rained bombs from drones, Manipur Police, manipur, drone attack in manipur, #Manipur, #ManipurNews, #ManipurPolice, #policeman, #police, #drone, #DroneAttack, #attack, #Crime, #CrimeNews, #terrorists, #TerrorAttack-youtube-facebook-twitter-amazon-google-business-crime-totaltv live, total news in hindi

Manipur: मणिपुर के इंफाल में मंगलवार 3 सितंबर की रात उग्रवादियों की तरफ से लोगों पर किए गए ड्रोन बम हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। कई प्रदर्शनकारी पोस्टर लेकर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक ड्रोन बम हमलों में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसकी बेटी घायल हो गई। उन्होंने कहा कि वे मोदी सरकार से पूछना चाहते हैं कि कुकी आतंकवादियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने हमलों पर केंद्र और राज्य सरकार की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया।

Read Also: उत्तराखंड का मौसम लेने वाला है नया रूख, IMD ने दी लोगों को चेतावनी

पुलिस विभाग की तरफ से सोमवार 2 सितंबर को जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एक सितंबर को कोत्रुक में एक अभूतपूर्व हमले में कथित कुकी उग्रवादियों ने हाई-टेक ड्रोन का इस्तेमाल करके कई आरपीजी तैनात किए थे, जिसमें एक महिला नागरिक की मौत हो गई और तीन पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए। पुलिस विभाग की तरफ से ये भी कहा गया कि इस तरह के ड्रोन से निपटने के लिए कैसे पुख्ता कदम उठाए जाए इस पर रणनीति बनाने के लिए पांच सदस्यों की हाई लेवल कमेटी बनाई गई है।

Read Also: हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP से गठबंधन कर सकती है कांग्रेस, दीपक बाबरिया ने दी ये जानकारी

बयान में कहा गया कि कमेटी की अगुवाई अतिरिक्त डीजीपी (खुफिया) आशुतोष कुमार सिन्हा करेंगे और इसमें भारतीय सेना, असम राइफल्स, सीआरपीएफ और बीएसएफ के अधिकारी भी शामिल होंगे। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार 3 सितंबर को नागरिकों पर ड्रोन बम हमलों की निंदा की और इसका कड़ा जवाब देने का भरोसा दिलाया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *