Crime News: कर्नाटक के हुबली में सोमवार 27 जनवरी की देर रात एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये जानकारी पुलिस ने मंगलवार यानी की आज 28 जनवरी को दी। 24 साल के इस व्यक्ति की पार्किंग में हत्या कर दी गई थी। इसकी वजह पुराना झगड़ा माना जा रहा है।
Read Also: क्या आंखों के सामने छा जाता है धुंधलापन? ना करें लापरवाही, पड़ सकता है भारी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हमलावरों को पकड़ लिया, जो शहर के एमटीएस कॉलोनी में छिपे हुए थे। उन्होंने गिरफ्तारी और पुलिस टीम का भी विरोध किया। दो सब इंस्पेक्टरों ने गोली चलाई, जिससे वे घायल हो गए। आनंदनगर के रहने वाले अभिषेक शिरूर, विनोद अंबिगेरा और यल्लप्पा कोटी को इलाज के लिए केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी शरणगौड़ा मूलीमनी और मुथप्पा लमनी भी घायल हो गए।