(राहुल सहजवानी): हैवान बना सौतेला पिता, अपने बेटे को सोते हुए मारा और फिर बड़े ही निर्मम तरीके से उसके शरीर के चार हिस्सों को काट पॉलीथिन में पैक कर और बोरे में डालकर उसे नहर में फेंक दिया। ये घटना किसी क्राइम थ्रिलर से कम नही है। पुलिस ने ऐसे ही दिल दहला देने वाले हैप्पी हत्याकांड का खुलासा किया है। हैप्पी की हत्या के आरोप में उसी के सौतेले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया अब इसे कोर्ट पेश कर पुलिस रिमांड लेगी जिससे हत्याकांड में शामिल और लोगो का भी पता चल सके।
आपको बता दे कि 12 दिसबंर को यमुना नहर से बोरे में बन्द एक युवक की लाश मिली थी। जिसका बड़ी बेरहमी से हत्या की गई थी। उस वक्त उसकी शिनाख्त नही हो पाई थी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो उस युवक की पहचान यमुनानगर के प्रतापनगर के 19 साल के हैप्पी के रूप में हुई। परिजनों से बातचीत कर पुलिस ने हैप्पी के हत्यारों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस की जांच में जब उसके सौतेले पिता तरसेम से पूछताछ की गई तो हैरान करने वाले खुलासे हुए। दरअसल हैप्पी नशे का आदि था और उसकी संगत ठीक नही थी और वो नशे में अपने माँ बाप को भी मारता था। बस उसकी इन्ही हरकतों से परेशान होकर सौतेला पिता कातिल बन गया और एक शाम उसने अपने बेटे हैप्पी के कत्ल की साजिश रची और जैसे ही हैप्पी सोया तो सोते हुए उस पर तेज धार हथियार से वार किया और फिर बाथरूम में उसकी टांग,बाजू, गर्दन को काटा और उसकी लाश को पैक कर अपनी ही सियाज कार की दिग्गी में डाल यमुना नहर में फेंक दिया।
Read also: डीयू ने स्पेशल स्पॉट राउंड के तहत स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कार्यक्रम जारी
हैप्पी के पिता ने सोचा था की उसकी मुसीबत की जड़ खत्म हो गई। लेकिन हैप्पी को मारने की सोच ने पूरा परिवार ही उजाड़ दिया। बेटे की हत्या और पिता सलाखों के पीछे है। पुलिस ने आरोपी पिता को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि हत्या में शामिल और लोगो का भी पता चल सके। क्योंकि जिस बेरहमी से हत्या की कई उसमें जरूर कोई और शामिल होगा। जिसका जल्द पुलिस खुलासा करेगी। हैप्पी ने भी कभी नही सोचा होगा कि उसकी नशे की लत जहाँ उसकी इस तरह से जान ले लेगी और उसके पिता को सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा। हैप्पी के मर्डर के बाद जो दिल दहला देने वाली तस्वीरे सामने आई थी हर कोई इसे दिल्ली के बहुचर्चित हत्याकांड से जोड़ कर देख रहा था। लेकिन किसी को अंदाजा नही था कि हैप्पी का पिता ही उसका हत्यारा होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

