Farmers Protests : पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों के दिल्ली मार्च से पहले सोमवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में कर्फ्यू लगा दिया गया।इलाके में सुरक्षा टीमें तैनात कर दी गई हैं और राजस्थान-पंजाब सीमा सील कर दी गई है।एक अधिकारी ने कहा, “हमने बैरिकेड्स लगाए हैं और रूट को डायवर्ट किया है ताकि ये जनता के लिए परेशानी न बने। यहां उचित व्यवस्था की गई है।
सीमाओं को सील किया- प्रदर्शनकारियों को ले जाने वाले वाहनों को इलाके में दाखिल होने से रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं को कंक्रीट ब्लॉक से बंद कर दिया गया है। इससे यातायात पर असर पडा और लोगों को दिक्कत हुई।13 फरवरी को किसानों के प्रस्तावित ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सिंघू, गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर यातायात प्रतिबंध लगा दिए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी गई है।
Read also-ISRO का
GSLV-F14/
INSAT-3DS मिशन 17 फरवरी को होगा लॉन्च, लाइव देखने के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू
अमरजीत चावला, सर्कल अधिकारी, श्रीगंगानगर: यहां पर हमने बैरिकेड्स लगाए हैं और किसी आमजन को दिक्कत ना हो इसके लिए हमने रूट डायवर्ट किए हैंं और सारी माकूल व्यवस्था की है। और किसी को किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी और किसानों को भी समझाने का हम प्रयास कर रहे हैं।”
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
