ISRO का ?GSLV-F14/?️INSAT-3DS मिशन 17 फरवरी को होगा लॉन्च, लाइव देखने के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

( सत्यम कुशवाह ), ISRO News- भारत लगातार प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। जमीन से लेकर आसमान तक और आसमान से लेकर अंतरिक्ष तक हर जगह विशेष उपलब्धि हासिल कर रहा है। इसी क्रम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) का एक और GSLV-F14/INSAT-3DS मिशन 17 फरवरी को श्रीहरिकोटा से लॉन्च होने जा रहा है। इस उपग्रह को अंतरिक्ष में स्थापित करने का उद्देश्य देश के मौसम विज्ञान संबंधी पूर्वानुमान और आपदा चेतावनी की अग्रिम जानकारी प्राप्त करना है। इसकी लॉन्चिंग को लाइव देखने के लिए देश के नागरिकों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है।

ISRO का ?GSLV-F14/?️INSAT-3DS मिशन-

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो ) का ?GSLV-F14/?️INSAT-3DS मिशन 17 फरवरी, 2024 को 17:30 बजे उड़ान भरने के लिए निर्धारित है। एसडीएससी-शार, श्रीहरिकोटा से अपनी 16वीं उड़ान में, जीएसएलवी का लक्ष्य मौसम विज्ञान और आपदा चेतावनी उपग्रह इन्सैट-3डीएस को तैनात करना है। मिशन पूरी तरह से पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओईएस) द्वारा वित्त पोषित है।

Read Also: Bihar Floor Test: बिहार में नीतीश सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, RJD नहीं कर पाई खेला

इसरो के मुताबिक यह INSAT-3D श्रृंखला की सातवीं उड़ान होगी और 7वीं सफल उड़ान होने जा रही है। इस महान क्षण के साक्षी बनने के इंतजार में #ISRO की ओर से अग्रिम शुभकामनाएं जय हिन्द।

इसरो ने सोमवार को जीएसएलवी-एफ14/इनसैट-3डीएस मिशन की होने वाली सफल लॉन्चिंग को लेकर नागरिकों को लॉन्च व्यू गैलरी (एलवीजी), एसडीएससी-एसएचएआर, श्रीहरिकोटा से लॉन्च को लाइव देखने के लिए आमंत्रित किया है। पंजीकरण आज 18:30 बजे शुरू हो रहा है। दिए जा रहे https://lvg.shar.gov.in/VSCREGISTRATION/index.jsp इस लिंक पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *