लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि अब मोदी सरकार के सामने मजबूत विपक्ष में किसे नेता प्रतिपक्ष बनाया जाएगा। शनिवार को दिल्ली में हुई सीडब्ल्यूसी(CWC) बैठक में इसकी तस्वीर भी साफ हो गई है। राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव सीडब्ल्यूसी(CWC) बैठक में पारित हो गया है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि वे इस काम के लिए सबसे बेहतर शख्स हैं।
Read Also: लोकसभा चुनाव में आए जनता के जनादेश को लेकर AAP ने किया BJP पर तीखा प्रहार
कांग्रेस के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि कांग्रेस कार्यसमिति ने एक प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाने का अनुरोध किया है और हम आशा करते हैं वो इस अनुरोध को स्वीकार करेंगे।
Read Also: अब मंगल पर रहेंगे इंसान! स्पेसएक्स की स्टारशिप का टेस्ट कामयाब
दिल्ली में शनिवार को हुई कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक के बाद पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि CWC ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने का अनुरोध किया है। राहुल गांधी संसद के अंदर इसका नेतृत्व करने के लिए सबसे बेहतर शख्स हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter