Cyclone: चक्रवात रेमल की वजह से मणिपुर में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है। इंफाल घाटी में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Read Also: UP: मुरादाबाद में तेज रफ्तार कार ने पैदल यात्री को मारी टक्कर, ड्राइवर गिरफ्तार
अधिकारियों के मुताबिक, इंफाल नदी के उफान पर होने से कई इलाकों में बने घरों में पानी भर गया है। इस वजह से लोग घरों को छोड़कर सामुदायिक भवनों में शरण ले रहे हैं। नंबुल नदी के उफान पर होने की वजह से इंफाल पश्चिम जिले के कम से कम 86 इलाकों में बाढ़ की खबर है। इनमें खुमान लंपक, नगरम, सागोलबंद, उरीपोक, केसामथोंग और पाओना इलाके शामिल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की एक टीम बुधवार रात करीब 10 बजे वायुसेना के विमान से इंफाल पहुंची।
Read Also: अयोध्या में बदला रामलला का खान-पान, हल्के सूती मलमल के कपड़े पहन रहे रामलला
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, कई इलाकों में नदी के किनारे के बांध टूटने के कारण नागरिक और पशु प्रभावित हुए हैं। प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए राज्य सरकार, सुरक्षा, NDRF और स्थानीय स्वयंसेवकों सहित सभी संबंधित अधिकारी पूरी कोशिश कर रहे हैं। नावों से घायलों को सुरक्षित स्थानों में स्थानांतरित किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इंफाल और सिलचर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 37 पर इरांग बेली पुल गिर गया, जिससे सड़क संपर्क बाधित हो गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
