(प्रदीप कुमार )-चक्रवात बिपरजॉय आज गुजरात के जखाऊ पोर्ट के पास लैंडफॉल कर रहा है। तेज हवाओं और भारी बारिश के चलते भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालात से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है।अरब सागर में बना चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के समुद्र के निकट पहुंचता जा रहा है। इस खतरे को देखते हुए राज्य सरकार अपने पूरे दल-बल के साथ मुस्तैद है और राहत और बचाव की तैयारियों में जुटी हुई है। एनडीआरएफ समेत सभी बचाव दल मौके पर मौजूद हैं।भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुताबिक, तूफान से भारी नुकसान होने की आशंका है। इसके गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों को पार करने की संभावना है। ।
आईएमडी ने सौराष्ट्र और कच्छ जिलों के तटीय इलाकों के लिए गंभीर चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने भी आज से चार दिनों तक पूरे गुजरात में बारिश की संभावना जताई है। कच्छ और सौराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। आज से भारी बारिश और विनाशकारी हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी। प्रचंड तूफान का सबसे ज्यादा असर कच्छ, जामनगर और देवभूमि द्वारका जिलों में देखा जाएगा।
Read also –CM Shivraj Delhi Visit: सीएम शिवराज का दिल्ली दौरा, गृहमंत्री Amit Shah से की मुलाकात
आपदा प्रबंधन के लिए राज्य सरकार वायु सेना, नौसेना, तटरक्षक और सेना के साथ मिलकर काम कर रही है, वहीं ये एजेंसियां भी तैयार हैं। चक्रवात के कम होने के बाद बिजली आपूर्ति को तेजी से बहाल करने के लिए पीजीवीसीएल के करीब 600 कर्मियों की एक टीम को इकट्ठा किया गया है।भारी बारिश और तूफान के चलते संचार प्रणाली में किसी भी संभावित व्यवधान को दूर करने के लिए सैटेलाइट फोन और हैम रेडियो सेवाओं को तैयार रखा गया है। इसके अलावा, मोबाइल सेवा ऑपरेटरों को निर्देश दिया गया है कि वे एहतियात के तौर पर वैकल्पिक टावरों को चालू रखें।
वहीं चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के असर से जिलों में टेलीकॉम नेटवर्क टूटने पर लोग किसी भी टेलीकॉम नेटवर्क का उपयोग कर सकेंगे। दूरसंचार विभाग के गुजरात लाइसेंस सर्विस एरियाज जीएलएसए ने इस संबंध में सभी जरूरी उपाय पहले से कर लिए हैं। इससे यदि किसी टेलीकॉम ऑपरेटर की सेवा का लोग उपयोग नहीं कर पाएंगे तो उनके पास विकल्प होगा कि वे दूसरे ऑपरेटर की सेवा लें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
