कांग्रेस का आरोप- बीजेपी की शह पर यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण को बचाने में लगी दिल्ली पुलिस 

 (प्रदीप कुमार) – कांग्रेस ने नाबालिग द्वारा बृजभूषण के खिलाफ दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्‍ली पुलिस की चार्जशीट को शर्मनाक बताया है।कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस बीजेपी की शह पर आरोपी बृजभूषण को बचाने में लगी है।कांग्रेस ने नाबालिग पहलवान द्वारा बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्‍ली पुलिस द्वारा पेश की गई चार्जशीट को शर्मनाक बताया है।
दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आज दिल्ली पुलिस ने एक हजार पन्ने की चार्जशीट दायर की है। यौन शोषण के गंभीर आरोपों में घिरे हुए बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ इस एक हजार पन्नों की चार्जशीट में करीब 500 पन्नों में दिल्‍ली पुलिस ने बेशर्मी की हर हद पार दी हैं। पुलिस ने पॉक्सो के मामले में अपनी एफआईआर रद्द करते हुए बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट दे दी है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि एक नाबालिग लड़की भाजपा के सांसद के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाकर पॉक्‍सो की शिकायत दर्ज कराती है। इस शिकायत के बाद पूरा तंत्र, पुलिस, सरकार, सरकार के मंत्री, सरकार के सांसद मिलकर उस लड़की के खिलाफ खड़े हो जाते हैं और बृजभूषण शरण सिंह को संरक्षण दिया जाता है। सभी लोग उस नाबालिग लड़की को गलत साबित करने पर तुल जाते हैं। उसके बाद नाबालिग के पिता के हवाले से वो बयान वापस ले लिया जाता है। ये देश की जनता तय करे कि क्‍या यह प्रभाव के तहत किया गया? क्‍या सत्ता का दुरुपयोग किया गया?  क्‍या सारा तंत्र एक आरोपी को बचा रहा था? क्‍योंकि अब एक बात साफ है भारतीय जनता पार्टी का जो नारा है “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का वो “बेटी डराओ और बृजभूषण बचाओ” हो गया है।

 Read also –आईएमडी ने सौराष्ट्र और कच्छ जिलों के तटीय इलाकों के लिए गंभीर चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ‘खेल मंत्री को कैसे पता चला कि 15 तारीख तक आरोपपत्र दायर हो जाएगा? आरोप पत्र दिल्ली पुलिस ने तैयार किया या भाजपा कार्यालय में इसे तैयार किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस 45 दिन तक बृजभूषण शरण सिंह से पूछताछ तक नहीं की। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्‍ली पुलिस एफआईआर दर्ज करती है। इसके बाद दिल्‍ली पुलिस बृजभूषण शरण सिंह को हिरासत में नहीं लेती, पूछताछ नहीं करती।बृजभूषण शरण सिंह को आजाद घूमने के लिए छोड़ दिया जाता है, जिससे कि वह पीड़ित को डराए। बृजभूषण शरण सिंह मीडिया में इंटरव्यू देकर देश की खिलाडियों के पदकों को 15 रुपये का बताता है, रैलियों में शक्ति प्रदर्शन करता है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,हमें विश्वास है कि इस देश की न्यायपालिका द्वारा इसका संज्ञान लिया जाएगा कि कैसे 164 का मजिस्ट्रेट के सामने हुआ बयान बदला गया। यह उस समय बदला गया जब आरोपी उन्‍मुक्‍त रूप से बाहर घूम रहा था। दिल्‍ली पुलिस ने बिना वक्त गंवाए, बृजभूषण शरण सिंह को क्‍लीन चिट दे दी। इस मामले में इस देश को फैसला करना है, फैसला न्‍यायपालिका को करना है। कांग्रेस पार्टी आशा करती कि कानून नाबालिग बेटी को जरूर न्‍याय मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *