केंद्रीय कर्मचारियों को मिला दिवाली का बोनस, सरकार ने की महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि

DA Hike News: Central employees got Diwali bonus, government increased dearness allowance by 3%, Da hike, cabinet meeting, cabinet news, ashwini vaishnaw, da hike news, Business News in Hindi, Business Diary News in Hindi, Business Diary Hindi News, dearness allowance, cabinet meeting, modi cabinet hike da, dearness allowance, dearness allowance 3 percent , dearness allowance hike for central employee , dearness allowance increase , dearness allowance for 2024 , DA increased by 3 percent , Modi government increased DA , how much dearness allowance increased in July, #dayhike, #Salary, #cabinets, #Government, #governmentjobs, #AshwiniVaishnaw, #business, #ModiCabinet, #CentralGovernment, #CentralEmployees-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

DA Hike News: केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (डीए) में तीन फीसदी की वृद्धि की बुधवार 16 अक्टूबर को घोषणा की। ये एक जुलाई 2024 से प्रभावी होगी। इससे दिवाली से पहले एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

Read Also: पराली जलाने को लेकर SC सख्त, पंजाब-हरियाणा के मुख्य सचिव को किया तलब

मंत्रिमंडल ने दिवाली से पहले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (डीआर) में उनके मूल वेतन/पेंशन पर तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी की मंजूरी दी है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं।

Read Also: Black Hole: ब्रह्मांड का सबसे खतरनाक है ये ब्लैक होल, जानें क्यों ? 

उन्होंने बताया कि डीए/डीआर बढ़ोतरी एक जुलाई 2024 से प्रभावी होगी। इससे पहले मार्च में सरकार ने एक जनवरी 2024 से डीए/डीआर को चार प्रतिशत अंक बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था। मंत्री ने कहा कि डीए बढ़ोतरी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-औद्योगिक श्रमिकों के 12 महीने के औसत पर आधारित है। उन्होंने बताया कि डीए/डीआर में वृद्धि से सरकारी खजाने पर 9,448 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। ये वृद्धि स्वीकृत सूत्र के तहत है जो सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है। इससे करीब 49.18 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 64.89 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *