Share Market: विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और ग्लोबल बाजारों में कमजोर रुख के बीच आईटी और ऑटो शेयरों में बिकवाली की वजह से बुधवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 318 प्वाइंट गिरकर 81,501 पर जबकि एनएसई निफ्टी 86 प्वाइंट लुढ़ककर 24,971 पर बंद हुआ। Share Market:
Read Also: केंद्रीय कर्मचारियों को मिला दिवाली का बोनस, सरकार ने की महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, अडाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील सबसे ज्यादा लुढके। वहीं एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े। ऑटो, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, एनर्जी, हेल्थकेयर और मीडिया शेयरों की वजह से बाजार लुढ़का जबकि टेलिकॉम, रियलिटी और कैपिटल गुड्स के शेयर बाजार को रफ्तार देने में आगे रहे।
Read Also: पराली जलाने को लेकर SC सख्त, पंजाब-हरियाणा के मुख्य सचिव को किया तलब
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, सियोल का कोस्पी और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग गिरावट के साथ जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और इंडोनेशिया का जकार्ता कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जबकि वॉल स्ट्रीट मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को नेट सेलर रहे। उन्होंने 1,748 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर बेचे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter