Dara Singh Chauhan-उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी इलाके में बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान पर एक युवक ने स्याही फेंक दी।जैसे ही दारा सिंह चौहान अपनी गाड़ी से बाहर निकले और तभी कुछ लोगों ने उनके स्वागत में उन्हें माला पहनाई, इस बीच एक शख्स ने उन पर स्याही फेंक दी और इस घटना को अंजाम देकर वो शख्स फरार हो गया। लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो भागने में कामयाब रहा। Dara Singh Chauhan-
इस घटना की सूचना दारा सिंह चौहान ने पुलिस को दी, वहीं पुलिस स्याही फेंकने वाले युवक की तलाश में जुटी है। बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान घोसी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने के लिए गए थे। इस स्याही फेंकने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वहीं बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान ने इसे विपक्ष के लोगों की साजिश बताया है। दारा सिंह चौहान 2022 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर घोसी सीट से चुने गए थे, लेकिन पिछले महीने उन्होंने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए थे।
महेश सिंह अत्री, अपर पुलिस अधीक्षक, मऊ ने कहा कि “थाना कोपागंज क्षेत्र के अदरी चौकी क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम एकता गेट के पास माननीय दारा सिंह चौहान जो कि घोसी से बीजेपी के प्रत्याशी हैं, उनका स्वागत कुछ लोग कर रहे थे, माल्यार्पण कर रहे थे उसी दौरान एक लड़के द्वारा, उसका नाम मोनू यादव उर्फ डायमंड बताया जा रहा है, उसके द्वारा स्याही फेंकी गई, इस संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।”
दारा सिंह चौहान, बीजेपी प्रत्याशी, घोसी विधानसभा ने कहा कि “पूरी तरीके से आज इस देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता को देखते हुए पूरी तरीके से विपक्ष जो है बौखलाया हुआ है और इसी बौखलाहट में, जो विरोधी दल के जो कैंडिडेट हैं, बौखलाहट में कि पूरी तरीके से आठ सितंबर को इनका सफाया होने जा रहा है घोसी से, इससे बौखलाकर के इस तरह के कृत्य कर रहे हैं लोग। इससे पूरी घोसी विधानसभा या पूरे जनपद, प्रदेश में इसको लेकर लोगों में गुस्सा है।”
Read also-हिमाचल प्रदेश: आपदा पीड़ितों के लिए केंद्र ने 200 करोड़ रुपये की दी मंजूरी
वे जनवरी 2022 में बीजेपी से समाजवादी पार्टी में चले गए थे। वे योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री थे। इस सीट पर पांच सितंबर को उप-चुनाव के लिए मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती आठ सितंबर को होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
