(रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिला परिषद के कार्यालय में जिला परिषद के 18 पार्षदों को फतेहाबाद के डीसी जगदीश शर्मा ने दिलवाई शपथ, डीसी ने धान की पराली जलने की समस्या और फतेहाबाद में लगातार बढ़ रहे नशे को लेकर पार्षदों से मांगा सहयोग, डीसी का कहना पराली और नशे को लेकर बदनाम है फतेहाबाद, नवनिर्वाचित सभी पार्षद करें मेरा सहयोग ताकि समस्या से निपटा जा सके।
फतेहाबाद मे आज जिला परिषद के 18 पार्षदों को शपथ दिलवाई गई, फतेहाबाद के जिला परिषद कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिला स्तर पर मुख्य अतिथि के तौर पर फतेहाबाद के डीसी जगदीश शर्मा और जिला परिषद के सीईओ कुलभूषण बंसल शामिल हुए। सबसे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने सभी पार्षदों को संबोधित किया और उसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पार्षद गांव के विकास के लिए काम करें सरकार का पूरा सहयोग मिलता रहेगा।
शपथ ग्रहण समारोह में फतेहाबाद के डीसी ने सभी पार्षदों से पराली जलाने की समस्या और फतेहाबाद में बढ़ रहे नशे की समस्या को लेकर भी सहयोग मांगा। फतेहाबाद के डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि पराली जलाने और नशे को लेकर फतेहाबाद जिला बहुत बदनाम है इसलिए सभी पार्षद इस समस्या को सुलझाने में उनका सहयोग करें। मीडिया से बातचीत करते हुए फतेहाबाद के डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि आज जिला परिषद के 18 पार्षदों को अलग-अलग शपथ दिलवाई गई है और वह आशा करते हैं कि है सभी पार्षद गांव के विकास के लिए काम करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
