(अजय पाल)Dahra Global Case : कतर में गिरफ्तार 8 पूर्व नेवी अफसरों की मौत पर सजा पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि कतर की एक अदालत ने पूर्व नेवी अफसरों को जासूसी के आरोपों में फांसी की सजी सुनाई थी। भारत सरकार की तरफ से अपील करने के बाद इन लोगों की मौत की सजा फिलहाल रोक लगा दी गई है। नौसेना के इन 8 पूर्व अधिकारियों को 26 अक्टूबर 2023 को मौत की सजा सुनाई गई थी.
पूर्व नेवी अफसरों पर लगे जासूसी के आरोप – कतर में कथित जासूसी के आरोप में 26 अक्टूबर को इंडियन नेवी के 8 पूर्व अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई गई थी. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर कह गया। दहरा ग्लोबल केस में गिरफ्तार पूर्व नेवी अफसर को लेकर आए उस फैसले पर आज हमने गौर किया। जिसमें सजाए कम कर दी गई है कतर के कोर्ट ऑफ अपील के विस्तृत फैसले की हम प्रतीक्षा कर रहे है . इसके अलावा हमारा अगला कदम क्या होगा । इस पर भी निर्णय लेने के लिए गम कानूनी टीम के साथ – साथ परिवार के सदस्यों के साथ भी संपर्क में है।इन सभी पर जासूसी करने के आरोप लगे थे।
जानें पूर्व नेवी अफसरों के नाम – बता दें कि जासूसी के आरोप में कतर की जेल में बंद 8 भारतीय के नाम है नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेद्र कुमार वर्मा , कैप्टन सौरभ वर्मा वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और नाविक रागेश गोपाकुमार हैं. कतर की एक अदालत ने देश में एक साल से अधिक समय से हिरासत में रखे आठ पूर्व नेवी अफसरों को मौत की सजा पर रोक लगा दी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
