Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पीएम मोदी से मुलाक़ात की है। पीएम मोदी और रक्षा मंत्री की यह मुलाकात पीएम आवास पर सुबह करीब 11 बजे हुई। यह मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली है। बताया जा रहा है कि यह बैठक 24 घंटे के भीतर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी की दूसरी मुलाकात रही है, जिससे इसकी अहमियत और बढ़ जाती है।
Read Also: पहलगाम आतंकी हमले पर भावुक हुए CM उमर अब्दुल्ला, बोले- अब किस मुंह से पूर्ण राज्य का दर्जा…
इससे पहले, रक्षा मंत्री ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और सीएडीएस अनिल चौहान से मुलाकात की थी। इस दौरान पहलगाम में चल रहे सैन्य ऑपरेशन और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को पहलगाम हमले के बाद की ताजा स्थिति और बॉर्डर पीकर सैन्य तैयारियों की पूरी जानकारी दी है।दरअसल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को गम और गुस्से से भर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की थी और कहा था कि पीड़ित परिवारों के दर्द को हर भारतीय महसूस कर रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि आतंकियों और उनके आकाओं को कड़ी सजा दी जाएगी।
Read Also: स्कूल वैन में मासूम के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में ड्राइवर गिरफ्तार, अभिभावकों ने किया स्कूल के बाहर प्रदर्शन
रक्षामंत्री और पीएम की आज की मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रहे हैं कि सरकार और सेना कोई बड़ा फैसला ले सकती है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान चला रहे हैं और अब तक 10 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया जा चुका है। दूसरी ओर, पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर युद्धविराम उल्लंघन की घटनाओं का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।