भारत के रक्षा मंत्री अमेरिकी और जर्मन समकक्षों से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

(प्रदीप कुमार )-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अपने अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन के साथ द्विपक्षीय बातचीत की है। वहीं दूसरी ओर जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कि कल द्विपक्षीय वार्ता होगी
अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन दो दिनों के दौरे पर भारत आए हैं। इस दौरान उन्होंने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात  
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ व्यापक स्तर पर बातचीत की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि दोनों नेताओं की बीच ये बातचीत स्ट्रैटजिक इंटरेस्ट को बढ़ाने और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने सहित कई क्षेत्रों में भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित थी।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अनुसार भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी “स्वतंत्र, खुले और नियमों से बंधे भारत-प्रशांत क्षेत्र” को सुनिश्चित करने के लिए “महत्वपूर्ण” है।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, “नई दिल्ली में अपने दोस्त ऑस्टिन से मिलकर खुशी हुई। हमारी वार्ता रणनीतिक हितों के अभिसरण और सुरक्षा सहयोग में वृद्धि सहित कई क्षेत्रों में रक्षा सहयोग बढ़ाने के इर्द-गिर्द घूमती है। मुक्त, खुले और नियमों से बंधे हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए भारत-अमेरिका साझेदारी महत्वपूर्ण है। हम क्षमता निर्माण और अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए सभी क्षेत्रों में अमेरिका के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद करते हैं।

 Read also –मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत अर्ज़ी खरिज, हाई कोर्ट ने एक दिन पत्नी से मिलने की इजाज़त दी

अमेरिकी रक्षा सचिव ऑस्टिन की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा से करीब दो सप्ताह पहले हो रही है, जिसके दौरान दोनों पक्षों द्वारा भारत-अमेरिका वैश्विक रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने के लिए पहल की घोषणा करने की उम्मीद है।पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। 22 जून को पीएम मोदी अमेरिकी संसद को संबोधित भी करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी को उनकी आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया है।
दरअसल भारत अपने लड़ाकू विमानों को शक्ति प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की रूपरेखा के तहत भारत में जेट इंजनों के निर्माण पर विचार कर रहा है। इसी बीच अमेरिकी रक्षा सचिव सिंगापुर से दो दिवसीय दौरा पूरा करके भारत पहुंचे हैं। यह सचिव ऑस्टिन की भारत की दूसरी यात्रा है। उनकी पिछली भारत यात्रा मार्च 2021 में हुई थी।
जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी राजकीय यात्रा को देखते हुए ऑस्टिन की इस यात्रा को अहम माना जा रहा है। ऑस्टिन की नई दिल्ली यात्रा प्रमुख रूप से भारत-अमेरिका के नए रक्षा नवाचार और औद्योगिक सहयोग की पहल को आगे बढ़ाने और अमेरिका एवं भारतीय सेनाओं के बीच परिचालन सहयोग का विस्तार करने के प्रयासों को जारी रखने पर केंद्रित होगी।
इसके पहले जापान के शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की थी। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की थी।जो बाइडेन ने तो पीएम मोदी को यहां तक कह दिया था कि मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए
वही, जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस भी आज से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से 6 जून को जर्मनी के रक्षा मंत्री के साथ बैठक कर बातचीत करेंगे।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक के अलावा, जर्मनी के रक्षा मंत्री पिस्टोरियस के नई दिल्ली में इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (iDEX) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कई रक्षा स्टार्ट-अप के साथ मिलने की उम्मीद है। वहीं बुधवार को, वह मुंबई की यात्रा करेंगे, जहां उनके पश्चिमी नौसेना कमान के मुख्यालय और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड का दौरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *