पार्किंग विवाद को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के रिश्तेदार की हत्या, 2 लोग गिरफ्तार

Delhi: Bollywood actress Huma Qureshi's relative murdered over parking dispute, 2 people arrested

Delhi: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के भोगल इलाके में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के एक रिश्तेदार की किसी नुकीले हथियार से वार कर हत्या कर दी गयी। एक अधिकारी ने शुक्रवार यानी की आज 8 अगस्त को बताया कि इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि भोगल के चर्च लेन निवासी आसिफ कुरैशी पर बृहस्पतिवार 7 अगस्त की देर रात हुई तीखी बहस के दौरान किसी नुकीली चीज से हमला किया गया, जिससे उसके सीने में गंभीर चोट आयी।

Read Also: एलिसा हीली ने 6 महीने बाद की शानदार वापसी, धमाकेदार फॉर्म में मैदान पर आईं नजर

पुलिस के अनुसार, यह घटना रात करीब साढ़े 10 बजे हुई जब आसिफ की अपने घर के सामने एक स्कूटर खड़ा करने को लेकर एक व्यक्ति से बहस हुई। झगड़ा इतना बढ गया कि आसिफ पर ‘‘पोकर जैसे’’ किसी हथियार से कथित तौर पर हमला किया गया, जिससे उसके सीने में गहरा घाव हो गया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित घटनास्थल पर ही गिर गया और उसे एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Read Also: टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म निर्माता हंसल मेहता की सीरीज ‘गांधी’ का प्रीमियर होगा

भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 103(1) और 3(5) के तहत हजरत निजामुद्दीन थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान उज्ज्वल (19) और गौतम (18) के रूप में हुई है तथा दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। वे चर्च लेन पर एक इमारत की दूसरी मंजिल पर रहते हैं, जो पीड़ित के घर से थोड़ी दूरी पर है। घटना के बाद दोनों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। अधिकारी ने बताया कि घटनाक्रम और हमले में प्रत्येक आरोपी की भूमिका का पता लगाने के लिए जांच जारी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *