Delhi: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार को शक्ति सरोवर झील में तीन दोस्तों के साथ नहाते वक्त 11 साल का लड़का डूब गया। बुराड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को नाबालिग के डूबने की सूचना मिली और टीम मौके पर पहुंची।
Read Also: अनंतनाग मुठभेड़ में शहीद हुए जवान को पटना में दी गई श्रद्धांजलि
अधिकारी ने बताया, “पुलिस को पता चला कि 11 से 12 साल की उम्र के चार लड़के शक्ति सरोवर झील में नहाने गए थे। उनमें से दो डूबने लगे जबकि बाकी दो बाहर आ गए। उनमें से एक को बुराड़ी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
Read Also: 2024 में उबली धरती… 22 जुलाई को टूटे ऐतिहासिक रिकॉर्ड…
मृतक की मां का कहना है कि मेरे बेटा कहके गया था कि क्रिकेट खेलने जा रहा हूं, क्रिकेट खेलते हुए चार दोस्तों के साथ कब, कहां निकल गया, कुछ पता नहीं चला उसका। हमें तो हॉस्पिटल से चार आदमी आए थे और ये बताकर गए कि आपका बच्चा हॉस्पिटल में है।
