साउथ दिल्ली के एक इमारत में आग लगने से 2 घायल, 10 लोगों को किया गया रेस्क्यू

Delhi: 2 injured in fire in a building in South Delhi, 10 people rescued,FIRE AT ASHOLA ENCLAVE IN DELHI,FIRE INCIDENT IN SOUTH DELHI,FIRE BROKE OUT IN SOUTH DELHI,FIRE BROKE OUT IN A BUILDING IN SOUTH DELHI, 2 INJURED, 10 PEOPLE RESCUED, #southdelhi, #delhi, #delhincr, #DelhiNews, #fire-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi: दक्षिणी दिल्ली के असोला गांव में रविवार यानी की आज 11 अगस्त को पार्किंग एरिया में आग लगने के बाद इमारत से दो लोग घायल हो गए और 12 लोगों को बचाया गया। जानकारी के मुताबिक आग लगने पर दो दर्जन लोग इमारत की ऊपरी मंजिल पर फंस गए, जिसमें दो लोग आग की वजह से झुलस गए तो वहीं 10 लोगों को बचाया गया। घायलों को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में आधा दर्जन स्कूटी और मोटरसाइकिल के भी जलने की खबर है। घायलों में एक सीनियर सिटीजन और एक बच्चा भी शामिल हैं।

Read Also: भूस्खलन प्रभावित वायनाड में सर्च ऑपरेशन जारी, सैकड़ों सिविल वॉलंटियर्स ने संभाला मोर्चा

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने कहा कि हमें सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर इमारत में आग लगने की सूचना मिली। तीन दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। सुबह 6:50 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि आग ने सबसे पहले चार मंजिला इमारत की स्टिल्ट पार्किंग में कुछ वाहनों और इलेक्ट्रिक मीटर बोर्ड को अपनी चपेट में लिया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले फ्लैटों के लोगों को बचाया गया। वहीं इसके बाद दो घंटे से भी कम समय में आग बुझा दी गई। घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *