Yuva Shivir: PM मोदी ने गुजरात में युवा शिविर को किया संबोधित, कहा-आज देश में सरकार के कामकाज का तरीका बदला

पीएम मोदी भारत की इन सफलताओं का श्रेय देश के युवाओं के सामर्थ्य को दिया और बढ़ती जनभागीदारी का जिक्र करते हुए कहा.. | Total tv, Newsdelhi,

नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के वडोदरा स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर द्वारा आयोजित युवा शिविर को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने युवाओं के भविष्य से लेकर देश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा कीं। पीएम मोदी ने अपने भाषण में काशी में रहकर घाटों की सफाई करती एक नागलैंड की महिला का जिक्र किया। पीएम मोदी ने युवा शिविर में काशी के स्वच्छता योद्धाओं की तारीफ की।

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड महामारी वैश्विक अशांति व संघर्षों के बीच एक ‘सामर्थ्यवान राष्ट्र’ के रूप में भारत की भूमिका का उल्लेख किया। पीएम मोदी ने कहा कि देश आज दुनिया की ‘नई उम्मीद’ के रूप में उभरा है और वह समस्याओं का समाधान पेश कर रहा है। गुजरात के वड़ोदरा शहर में कुंडलधाम स्थित स्वामीनारायण मंदिर और करेलीबाग के स्वामीनारायण मंदिर द्वारा आयोजित ‘युवा शिविर’ को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि वह एक ऐसे ‘नए भारत’ के निर्माण में जुटे हैं, जिसकी पहचान नई हो, जो भविष्य की ओर देखता हो, लेकिन परम्पराएं प्राचीन हों।

 

Read Also – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम भगवंत मान, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

 

पीएम मोदी कहा, ‘ऐसा नया भारत, जो नई सोच और सदियों पुरानी संस्कृति, दोनों को एक साथ लेकर आगे बढ़े, पूरी मानवजाति को दिशा दे। जहां चुनौतियां बड़ी हैं, भारत वहां उम्मीद बन रहा है, जहां समस्या है, भारत वहां समाधान पेश कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा, ‘कोविड महामारी के संकट के बीच दुनिया को टीके और दवाइयां पहुंचाने से लेकर बिखरी हुई आपूर्ति श्रृंखला के बीच आत्मनिर्भर भारत की उम्मीद तक, वैश्विक अशांति और संघर्षों के बीच शांति के लिए एक सामर्थ्यवान राष्ट्र की भूमिका तक, भारत आज दुनिया की नई उम्मीद है।

पीएम मोदी भारत की इन सफलताओं का श्रेय देश के युवाओं के सामर्थ्य को दिया और बढ़ती जनभागीदारी का जिक्र करते हुए कहा कि पहले जो लक्ष्य असंभव माने जाते थे, भारत उन क्षेत्रों में आज बढ़िया प्रदर्शन कर रहा है। प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन के खतरों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भारत ही है जो इसके समाधान को नेतृत्व दे रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज पूरी मानवता को योग का रास्ता दिखा रहा हैं और उसे आयुर्वेद की ताकत से परिचित करवा रहा है। पीएम ने स्टार्टअप का भी जिक्र किया और कहा कि इस क्षेत्र में भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम है और इसका नेतृत्व भी देश के युवा ही कर रहे हैं।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *