दिल्ली में जंतर-मंतर पर व्यक्ति ने गोली मारकर की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

Delhi: Man commits suicide by shooting himself at Jantar Mantar in Delhi, police begins investigation

Delhi: दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार यानी की आज 10 नवंबर को एक व्यक्ति ने कथित तौर पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने ये जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची जहां उन्हें एक व्यक्ति मृत मिला जिसके शरीर में गोली लगी थी।

Read Also: ट्रंप का वादा! टैरिफ से मिलने वाले राजस्व से अमेरिकियों को 2,000 डॉलर का भुगतान

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, शव की शिनाख्त अभी बाकी है। मौके पर पुलिस कर्मी मौजूद हैं और घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति ने किन परिस्थितियों में खुद को गोली मारी, उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जानकारी की प्रतीक्षा है।

घटना की जानकारी के अनुसार, व्यक्ति ने सुबह लगभग 9 बजे जंतर-मंतर स्थित धरना स्थल पर खुद को गोली मार ली। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति पिस्तौल लेकर मौके पर पहुंचा था और खुद को गोली मार ली। मृतक की उम्र लगभग 30-35 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है ताकि सबूत इकट्ठा किए जा सकें।

Read Also: तेलंगाना के राजकीय गीत के रचयिता कवि अंदे श्री का 64 वर्ष की उम्र में निधन

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को सूचित किया जाएगा और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। जंतर-मंतर पर हुई इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। लोग घटना के कारणों को जानने के लिए उत्सुक हैं। पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *