तिहाड़ जेल के बाहर AAP कार्यकर्ताओं ने मनाया CM केजरीवाल का जन्मदिन

Delhi: AAP workers celebrated CM Kejriwal's birthday outside Tihar Jail. new-delhi-city-general,Arvind Kejriwal Birthday, Kejriwal birthday, AAP workers celebrated, leaders extended best wishes, Kejriwal birthday outside Tihar,Delhi news, #newdelhi, #delhi, #DelhiNews, #ArvindKejriwal, #AapParty, #AAPDelhi, #kejariwal, #birthday, #TiharJail-Youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi: जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शुक्रवार 16 अगस्त को तिहाड़ जेल के बाहर इकट्ठा हुए। आम आदमी पार्टी केजरीवाल का जन्मदिन मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। अरविंद शुक्रवार को 56 साल के हो गए हैं।

Read Also: तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, हैदराबाद पहुंचने पर राज्यपाल ने किया स्वागत

बता दें, आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रदीप लोहान ने पीटीआई-वीडियो को बताया कि पार्टी कार्यकर्ता जेल के अंदर जाकर अरविंद केजरीवाल को व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं देना चाहते थे लेकिन तिहाड़ प्रशासन ने इजाजत नहीं दी।

आम आदमी पार्टी नेशनल काउंसिल के सदस्य प्रदीप लोहान ने बताया कि आज अरविंद केजरीवाल का पूरी दिल्ली के अंदर पूरे हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया जा रहा है। इसी तरह दिल्ली की 70 की 70 विधानसभा में और दिल्ली के 250 वार्डों में हमारे नेता, हमारे कार्यकर्ता, हमारे काउंसलर, हमारे एमएलए साहब सब जगह सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Read Also: Om Birla: लोकसभा अध्यक्ष ने मॉरीशस की नेशनल एसेंबली के स्पीकर के साथ द्विपक्षीय बैठक की

उन्होंने कहा कि हम भी अरविंद जी के जन्मदिन पर आज सुबह का प्लान किया था कि यहां पर आएंगे और उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं देंगे लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने हमें अंदर नहीं जाने दिया हमने यही तय किया था कि हम गेट के बाहर ही सर का जन्मदिन मनाएंगे और यहीं से हम मैसेज देंगे कि सर आप बहुत जल्द हमारे बीच में होंगे और इस तरह दिल्ली और देश के विकास के लिए आपने जो प्रण ले रखा है उसी तरह आप लगातार आगे बढ़कर इस देश और दिल्ली की सेवा करते रहेंगे। हैप्पी बर्थडे केजरीवाल, जय हिंद जय अरविंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *