सर्विस रिवॉल्वर से ASI ने ली खुद की जान, इस अनकही गुत्थी को सुलझाने में दिल्ली पुलिस परेशान

Delhi: ASI took his own life with service revolver, Delhi Police is troubled in solving this untold mystery, Delhi Police, Delhi Policeman Suicide, Delhi ASI Suicide, #delhi, #delhincr, #DelhiNews, #DelhiPolice, #policeman, #police, #PoliceConstable, #sucides-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime: दिल्ली पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने अपनी सेवा रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 6 अगस्त, यानी मंगलवार की सुबह 3 बजे, पुलिसकर्मी ने सिविल लाइंस बैरक में अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। Crime

Read Also: एसटीएफ से मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर

पुलिस ने बताया कि मृतक एसआई उत्तराखंड का था और 1994 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुआ था। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के परिवारजन को भी दे दी है। जानकारी मिलने पर क्राइम टीम और एफएसएस रोहिणी टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मौके पर मृतक का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Read Also: जींद में मनाया जा रहा है राज्य स्तरीय तीज महोत्सव, 30 हजार महिलाओं को कोथली देंगे CM सैनी

शुरूआती जांच से पता चलता है कि मृत पुलिसकर्मी किसी पारिवारिक समस्या से परेशान था और उसी कारण उसने ये खतरनाक कदम उठाया है। भारतीय न्याय संहिता (BNN) की धारा 194 के तहत इस मामले में न्यायिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक बीते साल जनवरी में भी दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल ने अपनी सेवा पिस्टल से आत्महत्या कर ली थी। वह पहाड़गंज थाने में कार्यरत था। उसने थाने में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए खुद को गोली मार दी थी। मरने वाले पुलिसकर्मी ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें किसी पर आरोप नहीं लगाया गया था। सुसाइड नोट में कहा गया था कि वह निजी कारणों से खुद के गोली मार रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *