दिल्ली में शीतकालीनसत्र शुरू हो चुका है। जिस बात का अंदेशा जताया जा रहा था आखिरकार वहीं हुआ। सदन में संग्राम जोरदार देखने को मिला। कार्यवाही के दौरान हंगामे के चलते 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित हुई। सदन शुरू होते ही हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। इस वजह से कल तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
कार्यवाही के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। आप के विधायक लगातार उपराज्यपाल पर आरोप लगाते रहे। एलजी पर तानाशाही का आरोप लगाया वो पूरी तरह से अपनी मनमानी करते है। एलजी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। आधें घंटे के बाद दोबारा से कार्यवाही शुरू हुई लेकिन भारी हंगामे की वजह से कार्यवाही नहीं हो पाई है। फिलहाल हंगामे के चलते कल तक के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया है।
Read also: श्रीलंका के खिलाफ विराट जीत, कोहली पर बाबा नीम करोली का आशीर्वाद !
शासन के मुद्दे पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ टकराव के बीच आम आदमी पार्टी सरकार ने तीन दिवसीय शीतकालीन विधानसभा का सत्र बुलाया है। सूत्रों के अनुसार इस सत्र के दौरान सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच भिडंत होने की संभावना है। सदन शुरू होते ही हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। इस वजह से 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इस सत्र में दिल्ली नगर निगम की बैठक के दौरान हुए हंगामे के मुद्दे और इसमें उपराज्यपाल की भूमिका पर भी चर्चा हुई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
