श्रीलंका के खिलाफ विराट जीत, कोहली पर बाबा नीम करोली का आशीर्वाद !

Virat kohli Neem Karoli Baba, श्रीलंका के खिलाफ विराट जीत, कोहली पर बाबा .....

(अमन पांडेय): टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रविवार को हुए श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे अपनी शानदार पारी खेलते हुए उन्होंने सेंचुरी जड़ी। विराट कोहली ने अपनी पारी में नाबाद 166 रन बनाए। विराट कोहली का इस सीरीज में यह दूसरा शतक है ,जबकी वनडे करियर में उनका 46 वां शतक है। विराट कोहली ने सिर्फ 85 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की थी। अगर विराट कोहली की पारी की बीत करें तो उन्होंने 166 रन बनाए। विराट कोहली सिर्फ 110 बॉल में यह रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए । विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 150.91 का रहा। विराट कोहली के इस शतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका को इस वनडे मैच में 391 रनों का लक्ष्य दिया। वनडे करियर में विराट का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।विराट की सेंचुरी पूरा करते ही सोशल मीडिया पर नीम करोली बाबा भी ट्रेंड करने लगे। लोगों का कहना है कि यह शतक बाबा के आशीर्वाद से ही आया है क्योंकि अपने दर पर माथा टेकने वालों को नीम करोली बाबा कभी खाली हाथ नहीं लौटाते।बता दें कुछ दिन पहले ही विराट अपनी पत्नी अनुष्का के साथ बाबा नीम करोली के आश्रम में माथा टेका था।                                             Virat kohli Neem Karoli Baba

विराट कोहली का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर
183 बनाम पाकिस्तान, 2012
166 बनाम श्रीलंका, 2023
160 बनाम साउथ अफ्रीका, 2018

विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने रंग में दिखने लगे है। और उनके बल्ले से लगातार शतक निकल रहे हैं। इस फॉर्म का अंदाज इसी बात से लगाया जै सकता है कि पिछले चार वनडे पारियों में वह शतक जड़ चुके है। और विराट कोहली के शतकों की संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है।

Read also: नेपाल विमान हादसे में 68 की मौत, तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह

विराट कोहली की पिछली पांच पारियां (वनडे में)
बनाम बांग्लादेश, 5 रन
बनाम बांग्लादेश, 113 रन
बनाम श्रीलंका, 113 रन
बनाम श्रीलंका, 4 रन
बनाम श्रीलंका, 166 रन

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक
रोहित शर्मा- 238 मैच, 29 शतक
सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक
विराट कोहली- 486 मैच, 74 शतक
रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक

विराट कोहली ने इसी के साथ अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी कर लिया है। अब वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए है। एक्टिव खिलाडियों में उनके नाम ही सबसे ज्यादा रन हैं, विराट कोहली ने अपनी इस शतकीय पारी में महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड तोड़ा है।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (टॉप-5)

सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 18426 रन
कुमार संगकारा- 404 मैच, 14234 रन
रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 13430 रन

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Virat kohli Neem Karoli Baba

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *