Delhi Baby Care Centre Fire: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ने रविवार को ईस्ट दिल्ली में जली हुई आवासीय बिल्डिंग का दौरा किया।बीजेपी नेताओं ने यहां लोगों से बात की और हादसे के बारे में जानकारी ली।वीरेंद्र सचदेवा ने शॉर्ट सर्किट से होने वाले हादसों की वजहों का पता लगाने के लिए बिजली विभाग की तरफ से ऑडिट कराने की मांग की।कृष्णा नगर इलाके में रविवार को चार मंजिला घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।
Read also-Cyclone Remal: समंदर से तबाही लेकर बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान ‘रेमल’- , 349 फ्लाइट हुईं रद्द – जहाजों पर ऱखी जा रही निगरानी
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा लगातार दिल्ली में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं और जो जानकारी यहां मिल रही है कि बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ है। मुझे लगता है कि एक बार बिजली विभाग का भी ऑ़डिट होना चाहिए कि क्यों बार-बार बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट हो रहे हैं और आग के कारण मर रहे हैं।”
Read also-Chardham Yatra: कारोबारियों की खुली किस्मत, 15 दिनों में ही 200 करोड़ का किया कारोबार
हर्ष मल्होत्रा ने आग की घटना पर बयान देते हुए कहा बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है इस तरह की घटना होना, बेसिकली तो इसको एक्सीडेंट ही कहा जाएगा। इसमें सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि जो लोग सीरियस हैं, बीमार हैं, उनकी जान बचे।शनिवार 25 मई की रात पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक शिशु देखभाल केंद्र में भीषण आग लगने से सात बच्चों की मौत हो गई। 12 बच्चों को कल देर रात बचाया गया था, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान 7 बच्चों की मौत हो गई और 5 बच्चे अस्पताल में वेंटीलेटर पर हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter