Business: पिछले सीजन से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारधाम यात्रा में कारोबार दोगुना कर दिया है। 15 दिन में, खासकर होटल, ढाबे और ट्रैवल व्यवसाइयों का बिजनेस काफी अच्छा हो गया है। चारधाम यात्रा शुरु होने के बाद अनुमान लगाया गया है कि अब तक 200 करोड़ से अधिक का कारोबार हो चुका है, वहीं 10 लाख लोगों ने दर्शन भी कर लिए हैं। जानकारी के मुताबिक इस बार सर्वाधिक तीर्थयात्री चारधाम यात्रा पर पहुंचे हैं। इससे धामों पर दबाव बढ़ा है लेकिन इससे कारोबारियों को फायदा हुआ है। 15 दिनों में चारोंधामों में होटल, ढाबे, ट्रैवल से लेकर कई कंपनियों ने 200 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है।
Read Also: Delhi News: बेबी केयर सेंटर अग्निकांड पर एक्शन में AAP सरकार -सौरभ भारद्वाज ने दिए ये आदेश
बता दें, गंगोत्री घाटी में 400 और यमुनोत्री घाटी में 300 होटल, होम स्टे और धर्मशाला हैं। बदरीनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया कि श्रीनगर से बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक 850 होटल, होम स्टे और धर्मशालाएं हैं। पिछले साल 22 अप्रैल को शुरू हुए सीजन की शुरुआत में बहुत कम लोग आए हैं। इसके अलावा, इस बार सीजन देरी से खुलने से पीक सीजन में दो से तीन गुना ज्यादा लोग जुटे हैं। 15 दिन में चारोंधामों में अच्छा कारोबार हुआ है, जो होटलों और ढाबों से समझा जा सकता है।
यह अनुमान है कि होटल, ढाबा और होम स्टे से 80 करोड़ रुपये, दुकानदार से 20 करोड़ रुपये, घोड़ा, खच्चर, डंडी कंडी और गाइड से 30 करोड़ रुपये, ट्रैवल से 40 करोड़ रुपये और अन्य से 30 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। तीर्थ पुरोहितों ने भी राज्य में पार्किंग, एंट्री और मंदिर समिति जैसे कई टैक्सों से अच्छी कमाई की है।
Read Also: Cyclone Remal: आ रहा है रेमल तूफान, पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार तक अलर्ट – बरतें सावधानी
सरकार ने चारधामों में यात्रा प्रबंधन के लिए दो नए यात्रा मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। 26 मई यानी आज रविवार से 6 जून तक यह मजिस्ट्रेट अपनी सेवाएं देगा। इससे पहले 25 मई तक के लिए सरकार ने पहले से ही तीन मजिस्ट्रेट नियुक्त किए थे। चारधाम यात्रा में भारी भीड़ के बीच सरकार लगातार प्रबंधन में लगी हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter