‘BJP आ रही है AAP घबरा रही है’, सीट बदलने पर BJP का Sisodia पर वार, जारी किया पोस्टर

Delhi Politics: BJP is coming, AAP is scared, BJP opposed AAP by releasing a poster in the name of Liquor Minister. Manish Sisodia , Delhi BJP on Manish SisodiaAAP , Jangpura Seat , Patparganj Seat , Delhi AAP Candidate List 2025 , Arvind Kejriwal , Delhi News , AAP Candidates Second List , Delhi AAP Candidate List 2025 , Delhi AAP Candidate List News, #ManishSisodia, #AAPDelhi, #AapParty, #ArvindKejriwal, #BJPGovernment, #VirendraSachdeva, #politics, #PoliticalNews, #DelhiAssemblyElections, #AssemblyElection

Delhi BJP-AAP: कुछ समय में ही दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने है। जिसे लेकर दिल्ली में राजनीतिक सरगर्मीयां तेज हो गईं हैं। आज आम आदमी पार्टी ने भी विधानसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कुछ के या तो नाम काट दिए गए हैं या फिर उन्हें कहीं और से टिकट दिया गया है। जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान का नाम भी शामिल है।

Read Also: क्या रखा हुआ सामान नहीं रहता है याद? जानें इसके पीछे के कारण और समाधान

बता दें, आम आदमी पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का पटपड़गंज से टिकक ना देकर उन्हें जंगपुरा से टिकट दिया है और उनकी जगह अवध ओझा को मैदान में उतारा। जबकि विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान को मादीपुर से टिकट दिया है। अब AAP की दूसरी लिस्ट में मनीष सिसोदिया के टिकट बदलने के फैसले पर BJP हमलावर हो गई है। BJP ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक पोस्टर जारी कर विरोध जताया है। इस पोस्टर में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि हार के डर से जंगपुरा।

Read Also: दिल्ली में ड्रग्स का बड़ा रैकेट ध्वस्त! 2.5 करोड़ की हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार

बीजेपी का आरोप है कि AAP ने मनीष सिसोदिया की सीट बदलने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि वे जंगपुरा सीट पर हार के डर से डर गए हैं। बीजेपी ने अपने पोस्टर में यह भी कहा है कि AAP ने मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से हटाकर अवध ओझा को ‘बलि का बकरा’ बना दिया है। बीजेपी के इस पोस्टर वार को लेकर AAP ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन बीजेपी के इस हमले से यह स्पष्ट होता है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में AAP और BJP के बीच की लड़ाई कितनी तेज होने वाली है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *