दिल्ली घने कोहरे से ढकी, एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बरकरार

Air quality in delhi, राजधानी दिल्ली में नहीं थम रहा जहरीली हवा का असर, AQI....

Delhi Air Pollution: दिल्ली सोमवार सुबह के समय कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई।सोमवार सुबह एक्यूआई 284 दर्ज किया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।केंद्र ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सख्त नियमों को लागू करने से रोकने का फैसला किया।ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के ग्रैप थ्री के तहत प्रतिबंधों को फिर से लागू करते हुए, सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में गैर-जरूरी निर्माण कार्य, पत्थर तोड़ने और खनन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया।शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

Read also-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जयंती पर नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी

एनसीआर में गुरुग्राम की हवा रही सबसे कम प्रदूषित – अच्छा लग रहा है अभी तो मतलब एन्जॉय कर रहे हैं लेकिन थोड़ी सी प्रॉब्लम हो जाती है ड्राइविंग के वक्त। ठंड के बढ़ने से थोड़ी पॉल्यूशन की वजह से आंखों में थोड़ी लगती है। बाकी वेदर तो बहुत अच्छा है अभी 25 दिसंबर के अकॉर्डिंग बहुत सही वेदर आया है तो एन्जॉयिंग।सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे कम दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 304 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी है। ग्रेटर नोएडा में 376, नोएडा में 368, गाजियाबाद में 360 व फरीदाबाद में 327 एक्यूआई दर्ज किया गया।

(Source PTI)

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *