(दीपा पाल )-Delhi Crime- दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे है बावजूद इसके पुलिस की कार्यशैली और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस और सरकार बड़ी बड़ी बाते बेशक करते हो लेकिन हकीकत कुछ और है। मामला मंगोलपुरी थाना का है एक सनसनीखेज सीसीटीवी सामने आया है।जिसमें एक युवक महिला और उसके बच्चे को बर्बरता से पीटता दिखाई दे रहा है। वह पहले महिला को थप्पड से मारता है मां का बचाव करने के लिए जब बच्चा बीच में आता है तो युवक बच्चे को भी जोरदार थप्पड़ जड़ देता है। जिसके बाद बच्चा साइड में गिर जाता है इतने पर भी युवक का मन नहीं भरता और वह घर से जाकर एक मोटा बेस बेट डंडा निकालकर लाता है और महिला और उसकी बेटी को डंडे से पीटता है गंदी गंदी गालियां देता है महिला को पिटाई के दौरान शरीर पर कई जगह गंभीर चोट भी आई है….Delhi Crime
जिसके तस्वीर आपके सामने है विडियो में दिख रहा आरोपी युवक अजय भाटिया है। महिला मोमोज का टीया लगाती है उसके पैसे देने अजय भाटिया के घर गई थी टीया हटाने को लेकर मारपीट हुई मामले की शिकायत पर मंगोल पूरी थाना पुलिस ने विडियो में दिख रहे युवक अजय भाटिया के खिलाफ 7/ 51 का मामला दर्ज किया वही पीड़ित महिला का आरोप है। पुलिस ने हल्की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है उनके बयान भी ठीक से दर्ज नहीं किए मामला हैरान और परेशान करने वाला है। राजधानी दिल्ली में महिलाओं के प्रति लगातार अपराध बढ़ रहे है। कई महिलाओं को सरेआम हत्या भी कर दी गई बावजूद इसके विडियो में सबूत होने के वावजूद पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज कर लीपापोती कर दी महिला ने अब वरिष्ठ अधिकारियों के सामने पेश होकर न्याय की गुहार लगाने की बात कही है।
Read also – उर्फी जावेद से कम नही है उसका सोशल भाई, वायरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग
हालांकि अब आरोपी की पत्नी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।और कैमरे पर अपनी पति की गलती मानी और बताया कि वो मानसिक रूप से थोड़ा ठीक नही है। साथ ही आरोपी पक्ष ने भी बताया कि पीडत द्वारा उनकी बेटी पर भी गलत नियत से हमला किया गया और अब दोनों ही पक्ष पुलिस स्टेशन में अपना अपना पक्ष रखने और अपने आप को बचाने में जुटे हुए हैं। लेकिन इस मामले में पुलिस ने भी लापरवाही बरती है और मारपीट का cctv होने के बाद भी बहुत ही हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर महज खाना पूर्ति ही कि है। लेकिन अब मीडिया के हस्तक्षेप के बाद मंगोलपुरी थाना पुलिस को अपना कर्तव्य और कार्यवाही याद आ रही है।बरहाल अब पीड़ित पक्ष पुलिस और प्रशासन से अपने साथ हुई इस बर्बरता के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
