Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा हैं.AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की राजनीति और कामों से प्रभावित होकर कांग्रेस छोड़कर दो नेता आज यानी 21 जनवरी को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.Delhi Assembly Election 2025
आपको बता दें कि दिल्ली सीएम आतिशी ने सभी नेताओं को पटका और टोपी पहनाकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि कालकाजी का आम आदमी पार्टी का परिवार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के कालकाजी माइनॉरिटी विंग अध्यक्ष गुफरान चौधरी और बदरपुर जले के सोशल मीडिया अध्यक्ष परवेज ने AAP में शामिल हुए
Read also- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में रबड़ी वाले बाबा की धूम, रोजाना करते हैं रबड़ी का भंडारा
इससे पहले युवा कांग्रेस कालकाजी के पूर्व उपाध्यक्ष जसप्रीत सिंह अटवाल, यूथ कांग्रेस कालकाजी के पूर्व महासचिव नदीम खान, जिला संगम विहार युवा विंग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह अटवाल, पूर्वी पटेल नगर वॉर्ड से कांग्रेस की निगम प्रत्याशी रहीं और खटीक समाज की अखिल भारतीय उपाध्यक्ष शकुंतला परेवा और दिल्ली युवा कांग्रेस के गजेंद्र सिंह के साथ इनका पूरी टीम आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थी.