Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को दिल्ली के निवासियों से अपना वोट बर्बाद न करने और आम आदमी पार्टी को वोट देकर भारतीय जनता पार्टी को हराने की अपील की।दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के किराड़ी में रोड शो में हिस्सा लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “आप की झाड़ू से बीजेपी का सफाया होने जा रहा है।
Read also- दिल्ली चुनाव में केजरीवाल ने भरी हुंकार, बीजेपी और कांग्रेस पर तंज कस दिया बड़ा बयान
उन्होंने कहा, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हों। आपका वोट बर्बाद नहीं होना चाहिए, बीजेपी को हराने के लिए हर वोट एएपी को जाना चाहिए।”अखिलेश ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एएपी के काम और बिजली और पानी के बिलों में छूट देने वाली योजनाओं की तारीफ की।
उन्होंने कहा, “क्या आप इन योजनाओं को खोना चाहते हैं? यहां तक कि बीजेपी के नेता भी अब कह रहे हैं कि वे एएपी की किसी भी योजना को बंद नहीं करेंगे। वे इन योजनाओं से डरे हुए हैं।उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एएपी के लिए प्रचार करते हुए कांग्रेस का नाम नहीं लिया, जो भारत ब्लॉक में सहयोगी है और दिल्ली में गद्दी की दावेदार है।
Read also- केंद्र सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक की
अखिलेश यादव, प्रमुख, समाजवादी पार्टी- “ये झाड़ू जो इनका चुनाव चिन्ह है, ये भारतीय जनता पार्टी की बेमानी का सफाया करने जा रहा है और मैं यहां कि उपस्थित जनता से यही अपील करना चाहता हूं कि आप सब लोग मिलकर के भारतीय जनता पार्टी का सफाया करिये, एक-एक वोट चुनाव चिन्ह झाड़ू के पक्ष में डालिये और आपका वोट खराब नहीं होना चाहिए। बीजेपी को हराने के लिए एक-एक वोट आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर पड़ना चाहिये। क्योंकि जो इन्होंने काम किया है, काम ही इनका प्रमाण है, विकास ही प्रमाण है, जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया है, जिस तरह से इंतजाम किया है स्वास्थ्य क्षेत्र में, जिस तरीके से शिक्षा को बेहतर बनाने का काम किया है।
जिस तरीके का बिजली का जो हमारे गरीबों की मदद करने का काम शुरू हुआ है, जो पानी की सुविधा का इंतजाम हुआ है, ये न केवल देश में बल्कि दुनिया में ये उदाहरण बना हुआ है, लोग इस मॉडल की स्टडी करना चाहते हैं, स्टडी करके अपने यहां लागू करना चाहते हैं। क्या ये योजनाएं आप लोग खोना चाहते हो? कोई ऐसा तो नहीं कि जो वोट डालकर के अपना ही नुकसान कर ले। अब तो सुनने में आया है कि बीजेपी के लोग भी कह रहे हैं कि जो आम आदमी पार्टी की योजनाएं हैं, अरविंद केजरीवाल जी की योजनाएं हैं, उनको हम बंद नहीं करेंगे। तो सोचिये योजनाओं से घबराने वाले लोग हैं। इनके विकास की जो रास्ता है उससे घबराने वाले लोग हैं।”