(अजित सिंह की रिपोर्ट): राजधानी दिल्ली में एक सितंबर यानी आज से फिर पुरानी आबकारी नीति को लागू कर दिया गया है और प्राईवेट ठेके के लाइसेंस को वापस ले लिए गए और अब सरकारी ठेके खोले जाएंगे। पुरानी आबकारी नीति शुरू होते ही अब आबकारी एप भी शुरू किया गया, जिससे लोगों को जानकारी मिलेगी। Delhi excise policy explainer,
आबकारी नीति पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में घमासान छिड़े होने के बाद एक बार फिर से पुरानी आबकारी नीति को दिल्ली में लागू कर दिया गया है। पुरानी आबकारी नीति के तहत अब सिर्फ सरकारी शराब की दुकाने ही खुलेंगी। जानकारी के अनुसार पुरानी शराब नीति के तहत अब दिल्ली में 700 शराब की दुकानें खुलेगी।
लेकिन सितंबर की शुरुआत में करीब 300 सरकारी शराब की दुकानों को खोला जाएगा और धीरे धीरे इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। नई आबकारी नीति को लेकर चल रहे बवाल के बीच अब पुरानी आबकारी नीति के तहत दिल्ली के सरकारी निगम शराब की बिक्री करेंगे।
Read also: अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में बल्क ड्रग पार्क की मंज़ूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया
कोविड पूर्व जिस तरह से सुबह 10 बजे से रात के 10 बजे तक दुकानें खुली रहती थीं उसी तरह शराब मिलेगी। ड्राई डे की अवधि भी बढ़ जाएगी। लिहाजा मौजूदा सभी दुकानों पर ताला लग जाएगा। निगम के हाथ में बस यही होगा कि किसे वह लाइसेंस जारी कर बिक्री करने की अनुमति देता है और किसे नहीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
