Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित बदसलूकी और मारपीट मामले में काफी सोच विचार के बाद आखिरकार AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दे ही दी। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
Read Also: Maharashtra: नासिक में चुनाव अधिकारियों ने CM शिंदे के बैग को खंगाला !
आपको बता दें, CM हाउस में हुई मारपीट मामले में स्वाति मालीवाल की लिखित शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने CM केजरीवाल के दाहिने हाथ माने जाने वाले उनके PA विभव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को शिकायत कर स्वाति मालीवाल ने कहा है कि “मेरे साथ जो हुआ, बहुत बुरा था।”
स्वाति मालीवाल ने कहा “मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित एक्शन लिया जाएगा। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे।”
Read Also: CM केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर SC में क्या सुनवाई हुई ?- जानिए
फिलहाल, दिल्ली पुलिस में FIR दर्ज कर ली है और अब AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मेडिकल के लिए एम्स रवाना हो गई हैं। यही नहीं महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विरोधी दल AAP और CM केजरीवाल के दावों पर हमला बोल रहे हैं। इस मामले को लेकर देश और दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter