Delhi University: यूजी में तीसरे राउंड तक 65532 विद्यार्थियों के हुए दाखिले

दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में अंडर ग्रेजुएट (यूजी) दाखिलों की संख्या अब तक 65532 तक पहुँच गई है।सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) द्वारा 26 अगस्त को तीसरे राउंड के समापन पर जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 129785 विद्यार्थियों को आवंटन प्रस्तावित हुआ था जिनमें से 65532 विद्यार्थियों का दाखिला हो चुका है।अब तक हुए कुल दाखिलों में लड़कियों का प्रतिशत 53% रहा जबकि लड़कों का प्रतिशत 47% है।पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) का दूसरा राउंड चल रहा है। इसमें कुल 7226 भुगतान हो चुके हैं और कुल 2820 अप्रूवल्स हो चुकी हैं। बीटेक के दो राउंड खत्म हो चुके हैं। तीसरे राउंड से आवंटन ऑनलाइन होंगे।सिवाय इसके कि संकाय को कुछ दस्तावेजों को भौतिक रूप से सत्यापित करने की आवश्यकता हो।

Read also-चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब 2 सितंबर को लॉन्च होगा आदित्य L1 स्पेसक्राफ्ट

यूजी एडमिशन के तहत अब तक तीनों राउंडों में विद्यार्थियों द्वारा कॉलेजों की पसंद को लेकर प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसराज कॉलेज, रामजस कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, गार्गी कॉलेज और किरोड़ीमल कॉलेज ऐसे टॉप पांच कॉलेज रहे जिनमें सर्वाधिक दाखिले हुए। अब तक हुए तीनों राउंडों में कुल 38138 आवेदकों ने अपना फ्रीज़ का विकल्प चुना। अब तक हुए दाखिलों के अनुसार अपनी पहली वरीयता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या लगभग 10300 रही।

यूजी दाखिलों को लेकर अब तक जारी कुल आंकड़ों के अनुसार टॉप पांच प्रोग्रामों में बी.कॉम और बी.ए. के ही प्रोग्राम रहे जिनमें सर्वाधिक प्रवेश हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बी.कॉम (ऑनर्स), बी.कॉम, बी.ए.(ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, बी.ए.(ऑनर्स)अर्थशास्त्र और बी.ए.(ऑनर्स)अंग्रेजी वह चुनिंदा पांच प्रोग्राम हैं जिनको तीनों राउंड में सर्वाधिक विद्यार्थियों ने चुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *