नई दिल्ली(हर्षित मिश्रा): दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार सुबह गोली चलने की घटना सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक वकील और मुवक्किल के बीच विवाद में गोली चली थी। दरअसल, जानकारी के अनुसार, सुबह 8.45 बजे गेट नंबर सात पर एक वकील और क्लाइंट के बीच झड़प हो गई। इस दौरान गेट नंबर सात पर सुरक्षा में तैनात नगालैंड पुलिस फोर्स के जवान ने दोनों के बीच में झगड़ा खत्म कराने के लिए जमीन एक गोली चला दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया और सुरक्षा में तैनात अफसर को हिरासत में लेकर रोहिणी कोर्ट चौकी ले जाया गया। मामला शांत होने के बाद कोर्ट की सिक्योरिटी एक बार फिर बढ़ा दी गई है। गोली से जो छर्रे निकले वह 2 वकीलों के जा लगे और वह घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां से पुलिस ने गोली चलाने वाली राइफल और खाली खोल बरामद कर लिया है। इस घटना के बाद से ही वकील में रोष बना हुआ है, उनका कहना है कि जिस सिक्योरिटी को हमारी सुरक्षा के लिए लगाया गया है अगर वही हमारे खतरे का कारण बने तो उन्हें ऐसी सिक्योरिटी नहीं चाहिए और जल्द से जल्द कुछ कड़े कदम उठाने चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
