aap party news : सुप्रिम कोर्ट से दिल्ली की सरकार को सर्वेसर्वा होने का सर्टिफिकेट मिल जाने के बाद आम आदमी पार्टी को हौसले बुलंद हैं। सीएम केजरीवाल ने कोर्ट के फैसले के बाद जल्दी ही सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था में बड़े बदलाव की बात कही थी। इसके साथ ही उन्होंने ट्रांसफर के भी संकेत दे दिए थे। वहीं, जैसे ही सरकार ने पहला ट्रांसफर किया, जानकारी के मुताबिक अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर फिर से खींचतान शुरु हो गई है।
दिल्ली एलजी सचिवालय और सेवा विभाग के सूत्रों का दावा है कि सचिव सेवा का स्थानांतरण अवैध मनमाना और निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन किए बिना है।SC के आदेश के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्रांसफर की बात कही थी। इसके बाद केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने विभाग के सचिव बदल दिया है। दिल्ली सरकार के सर्विसेज विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सेवा सचिव बदलने के आदेश जारी किए हैं। इसमें आशीष मोरे को सर्विसेज सचिव पद से हटाया गया है। उनकी जगह पर अनिल कुमार सिंह सर्विसेज के नए सचिव बनाए गए हैं। वह 1995 बैच के आईएएस अधिकार हैं और जल बोर्ड के सीईओ भी रह चुके हैं।
Read also –पीएम मोदी ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर 5,800 करोड़ रुपये की दी परियोजनाओं की सौगात
ट्रांसफऱ को बताया अबैध
इसी, ट्रांसफर पर दिल्ली में फिर से टकराव देखने को मिला। यह टकराव भी गुरुवार शाम को उस समय आया, जब सुप्रिम कोर्ट के आदेश के आए कुछ घंटे हुए थे। अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर दिल्ली एलजी सचिवालय और सेवा विभाग सूत्रों का दावा है कि सचिव सेवा स्थानांतरण अवैध, मनमाना और निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन किए बिना है। दावा है कि एक अधिकारी का तबादला कार्यकाल पूरा होने से पहले केवल सिवल सेवा के तबादले में आज इस प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। यह भी दावा किया गया है कि आज के फैसले की अधिकारिक प्रति आने से पहले मंत्री के आदेश आ गए।
aap party news
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
