Ashwini Vaishnav News: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज रेल भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हरियाणा और दिल्ली को आम बजट में रेलवे को लेकर मिले बजट की विशेष जानकारी दी।रेलमंत्री ने केंद्रीय बजट में हरियाणा और दिल्ली को रेलवे को मिले फंड की जानकारी दी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बजट में रेलवे को इस बार अधिक फंड मिला है। 4 लाख 60 हजार करोड़ नए प्रोजेक्ट के लिए दिए गए है।इनमें से 2 लाख 30 हजार करोड़ ट्रैक के डबलिंग ट्रिपलिंग के लिए खर्च होंगे।साथ ही देश में 6 नई हाइड्रोजन ट्रेन को चलाया जाएगा।
Read also- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8 फरवरी को RBI बोर्ड को करेंगी संबोधित
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि इस बार रेलवे को रिकॉर्ड फंड मिला है। हरियाणा रेलवे को 3,416 करोड़ का बजट मिला है। जो यूपीए के समय से 11 गुना ज्यादा है। साथ ही अमृत स्टेशन डेवलपमेंट के लिए 34 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है। रेलमंत्री ने जानकारी दी है कि 2014 से हरियाणा में 823 किलोमीटर नई पटरियाँ बनाई गईं, जो यूएई के पूरे रेल नेटवर्क के लगभग बराबर है।1,149 करोड़ रुपये की लागत से 34 अमृत स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं।वही 14 नए प्रोजेक्ट 1195 किलोमीटर के करीब 15875 करोड़ की लागत से तैयार किए जाएंगे। 2014 के बाद 1328 किलोमीटर लाइन का विद्युतीकरण किया गया है।अब हरियाणा में 100% विद्युतीकरण लाइने है।
Read also- PM ने AAP पर बोला सियासी हमला, बोले- सिर्फ 10वीं पास करने वाले छात्रों को ही प्रमोट करती है AAP
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की जानकारी दी है कि दिल्ली के लिए रेलवे में 2593 करोड रुपए के बजट को मंजूरी दी है जो 2014 से पहले के मुकाबले 27 गुना ज्यादा है।24 किलोमीटर नए ट्रैक बनाए गए है।वही 5,887 करोड़ रुपये की लागत से 13 अमृत स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं।
