(देवेश कुमार): दिल्ली नगर निगम में हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई, दिल्ली को मेयर नहीं मिल पाया है। हालांकि सदन में सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए थे दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई थी जिस पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए थे। आप प्रव्वक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा की बीजेपी निगम में क़ब्ज़ा करने के लिए लाठी डंडों के साथ फ़ोर्स लाई है।
दिल्ली नगर निगम की बैठक आज भी हंगामेदार रही है। हंगामे के चलते दिल्ली नगर निगम का सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। जिसके साथ ही एक बार फिर से मेयर चुनाव नहीं हो सका है। हालांकि सभी ढाई सौ पार्षद की शपथ ग्रहण का कार्य पूरा हो गया है। सदन में सुरक्षा के बीच तमाम इंतजाम किए गए थे पिछली बैठक में हुए हंगामे के चलते इस बार दिल्ली पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स MCD मार्शल और सिविल डिफेंस वालंटियर तैनात किए गए थे। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किए जाने पर सवाल खड़े किए। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाए कि भाजपा आज नगर निगम में क़ब्ज़ा करने के लिए लाठी डंडों के साथ फ़ोर्स लाई है।
दिल्ली नगर निगम की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई जिस पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने आपत्ति दर्ज की। हालांकि हंगामा नहीं किया। जिसके बाद नवनिर्वाचित पार्षदों की शपथ ग्रहण हुई और उसके बाद मेयर चुनाव होना था लेकिन इस दौरान हंगामा शुरू हो गया।जिसके चलते सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को घेरते हुए कहा है कि बीजेपी ने ख़तरनाक चलन शुरू कर दिया है। अगर ये चुनाव नहीं जीतेंगे तो मेयर नहीं बनने देंगे। तो फ़िर लोकतंत्र में जनता के जनादेश का क्या मतलब रह गया?
Read also: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आगामी कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ 2023 से पहले संवाददाता सम्मेलन को किया संबोधित
वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर मेयर चुनाव से भागने के आरोप लगाए हैं। मनीष सिसोदिया का कहना है कि आम आदमी पार्टी के पार्षद शांति से बैठे थे बीजेपी पार्षदों ने जानबूझकर हंगामा किया जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मांग की है कि इस मीटिंग को आज ही बुलाया जाए और मेहर का इलेक्शन कराया जाए हमारे सभी पार्षद विधायक और सांसद हाउस के अंदर मौजूद हैं।
बहरहाल नवनिर्वाचित पार्षद और मनोनीत पार्षदों की शपथ ग्रहण के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। हंगामे के चलते स्थगित की गई सदन की कार्यवाही पर आम आदमी पार्टी सवाल उठा रही है और मांग कर रही है कि आज ही बैठक बुलाई जाए और मेयर चुनाव किए जाए, हमारे सभी पार्षद विधायक और सांसद सदन के अंदर मौजूद हैं। बीजेपी अपनी हार स्वीकार करें और चुनाव होने दें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
