Delhi: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज दिल्ली HC सुनाएगा फैसला

Delhi: Delhi HC will give its verdict today on the bail plea of ​​Manish Sisodia, Delhi News, MANISH SISODIA, Manish Sisodia News, Manish Sisodia Bail, DelhI High Court, Delhi Excise Police Case, ED, CBI, AAP, Delhi trending News, Excise Police Case News, #delhi, #delhincr, #ManishSisodiya, #arvindkejriwalcmdelhi, #AapParty, #AAPDelhi, #politics, #DelhiHighCourt, #ed, #CBI, #police, #DelhiPolice-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Delhi HC: आम आदमी पार्टी (AAP Party) के पूर्व डिप्टी सीएम दिल्ली हाई कोर्ट कथित आबकारी नीति घोटाले के संबंध में ईडी और सीबीआई की ओर से दर्ज भ्रष्टाचार के मामलों में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर मंगलवार को अपना आदेश सुनाएगी।  Crime

Read Also: IPL: एमएस धोनी कब कहेंगे IPL को गुड बाय? आया बड़ा अपडेट- जानें

हाई कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई लिस्ट के अनुसार, जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा 21 मई को शाम पांच बजे दोनों जमानत याचिकाओं पर आदेश सुना सकती हैं। हाई कोर्ट ने 14 मई को आम आदमी पार्टी के नेता सिसोदिया के अलावा सीबीआई और ईडी की ओर से दलीलें सुनने के बाद याचिकाओं पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

Read Also:  जम्मू कश्मीर: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने राजौरी में रोड शो किया

बहस के दौरान, ईडी ने दलील दी थी कि वो दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में अगले आरोप पत्र में आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाएगी। 17 मई को ईडी ने धन शोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया और आम आदमी पार्टी को भी आरोपित बनाया। सिसोदिया के लिए जमानत का की मांग करते हुए उनके वकील ने कहा था कि ईडी और सीबीआई अभी भी मनी लॉड्रिंग और भ्रष्टाचार मामले में लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं और मुकदमे के जल्द समापन की कोई संभावना नहीं है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *