दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म ‘शमशेरा’ को OTT रिलीज़ की दी अनुमति, मेकर्स पर लगाए एक करोड़ का जुर्माना

film shamshera, फिल्म 'शमशेरा' को OTT रिलीज़ की दी अनुमति, मेकर्स पर लगाए....

कानूनी दांवपेंचों में फंसी फिल्म ‘शमशेरा’ को आखिरकार OTT पर रिलीज़ की अनुमति मिल गयी है। बिक्रमजीत सिंह भुल्लर ने फिल्म मेकर्स पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। दिल्ली हाइकोर्ट के जस्टिस ज्योति सिंह ने फिल्म मेकर्स पर एक करोड़ का जुर्माना लगते हुए फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ करने की अनुमति दे दी है।                                                film shamshera

बता दें की फिल्म 22 जुलाई को थिएटर में रिलीज़ की गयी थी लेकिन बहुत ही बुरी तरफ फ्लॉप शाबित हुई, जिससे फिल्म को लेकर मेकर्स ने OTT पर उम्मीदें लगाई थी, फिल्म शमशेरा 19 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली थी। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्रमजीत सिंह भुल्लर नाम के एक व्यक्ति ने फिल्म ‘शमशेरा’ के मेकर्स पर कॉपीराइट एक्ट के तहत आरोप लगाए है की यह फिल्म उनकी एक साहित्यिक रचना ‘कबू न छेड़े खेत’ का कॉपी है। इसके बाद मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस ज्योति सिंह ने मेकर्स पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया है।

जस्टिस ज्योति सिंह ने फैसला सुनाते हुए कहा- कि फिल्म पिछले महीने थिएटर में रिलीज हुई थी और 19 अगस्त को ओटीटी पर आने वाली थी। ऐसे में पार्टियों के बीच इक्विटी बैलेंस करने के लिए फिल्म को रिलीज करना उचित होगा। लेकिन अगर मेकर्स 22 अगस्त तक जुर्माना नहीं जमा करते हैं, तो ऐसे में 23 अगस्त को फिल्म ओटीटी से हटा दी जाएगी।

Read also: गोवा ने मारी बाज़ी, हर घर जल वाला पहला राज्य बना

रणवीर कपूर और वाणी कपूर की अहम् भूमिका वाली फिल्म ‘शमशेरा’ फ़िल्मी पर्दे पर फ्लॉप शाबित हुई , वहीं OTT रिलीज़ से पहले ही ये कॉपीराइट के मामले में क़ानूनी पचड़े में फंस गई। अगर अपने अभी तक फिल्म नहीं देखि है तो आपको बता दें की फिल्म में संजय दत्त की भूमिका काफी अहम् है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

film shamshera

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *