DUSU Polls : दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को होने वाले डूसू चुनाव के वोटों की गिनती पर तब तक के लिए रोक लगा दी है, जब तक पोस्टर, होर्डिंग और तस्वीरों समेत सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाली सभी चीजें हटा नहीं लिया जाता है।चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने गुरुवार को कहा कि चुनावी प्रक्रिया जारी रह सकती है, लेकिन वोटों की गिनती तब तक नहीं होगी, जब तक कोर्ट को ये कंफर्म नहीं हो जाता कि सार्वजनिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वाली चीजें हटा दी गई हैं।
Read also-बारिश से मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त, एयरपोर्ट पर भरा पानी, कई फ्लाइट डायवर्ट
बैलेट बॉक्स को मिले सुरक्षा- कोर्ट ने यूनिवर्सिटी को एक नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने और ये पक्का करने का निर्देश दिया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (डूसू) चुनाव में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम और बैलेट बॉक्स को अगले आदेश तक सुरक्षित जगह पर रखा जाए।कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को एमसीडी और दिल्ली मेट्रो समेत सिविक अथॉरिटियों की तरफ से पब्लिक प्रॉपर्टी को खराब करने वाली चीजों को हटाने के खर्च का भुगतान करने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि यूनिवर्सिटी इसके बाद उम्मीदवारों से ये खर्च वसूल सकता है।
Read also-एक्सिस बैंक की ब्रांच को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस की सूझबूझ से ऐसे बची जान
वरुण चौधरी, अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय विद्यार्थी संघ- जैसे कल रामजस कॉलेज में आधिकारिक तौर पर आचार संहिता लगी हुई है, फिर भी एबीवीपी की आधिकारिक तौर पर पार्टी कराई गई, मीटिंग कराई गई एबीवीपी के बैनर तले कॉलेज के अंदर।
फ्री एंड फेयर इलेक्शन हो- वरुण चौधरी ने कहा जब इस तरह की चीजें देखने को मिलेंगी तो इस इलेक्शन को हम कहां फ्री एंड फेयर इलेक्शन बोलेंगे। तो हमारी मांग है कि इलेक्शन कमिश्नर भी और जिनकी भी इलेक्शन में ड्यूटी लग रही है, उनका कनेक्शन एबीवीपी से या किसी भी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं होना चाहिए।”