दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की भरमार… 78 लाख लोगों ने बनाया सफर का नया रिकॉर्ड

Delhi-Metro: Crowd of passengers in Delhi Metro... 78 lakh people made a new record by travelling. Delhi metro, delhi pollution, pollution news, delhi metro set new record, 78 lakh people traveled single day, pollution news, Delhi Metro, Delhi pollution, pollution news, Delhi Metro set new record, 78 lakh people traveled in a single day , pollution news, #delhi, #delhimetro, #metro, #pollution, #DelhiPollution, #metrostation, #MetroNews, #travel, #Passengers

Delhi-Metro: देश की राजधानी दिल्ली के लोगों ने मेट्रो में सफर करने का रिकॉर्ड बना दिया है। कल दिल्ली-एनसीआर के 78 लाख लोगों ने मेट्रो से सफर किया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी इसी साल 20 अगस्त को 77.49 लाख लोगों ने मेट्रो में सफर किया था। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि लोग मेट्रो के सफर को क्यों चुन रहे हैं तो इसकी तीन वजह है, आइए जानते हैं।

Read Also: शादी के झांसे में फंसाकर किया प्रेग्नेंट फिर फरार, आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, सर्दी की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी पॉलियशन की समस्या बढ़ गई है, जिसके चलते दिल्ली में ग्रैप-4 लागू किया गया है। दिल्ली की जहरीली हवा को दूर करने के लिए सरकार ने कई उपायों को अपनाया है। प्रदूषण को कम करने के लिए कई पाबंदियां लगाई गई हैं, जिसमें प्राइवेट गाड़ी भी शामिल है। जिसकी वजह से लोगों ने मेट्रो को अपने जरूरी काम के लिए उपयोग किया, जिससे दिल्ली मेट्रो में एक दिन में 78 लाख से अधिक लोगों ने सफर किया है।

Read Also: एक्टर ताहा शाह बदुशा ने मीडिया और फैन के साथ मनाया जन्मदिन

दूसरी वजह की बात करें तो DTC बस के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की हड़ताल है, जिससे कई बसें नहीं चल रही हैं। इसके अलावा, यूरो तीन और यूरो चार श्रेणी की पेट्रोल और डीजल वाहनों को सड़क पर उतारने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे अधिकांश लोग मेट्रो से सफर कर रहे हैं क्योंकि छोटी गाड़ियों पर प्रतिबंध लग गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *