दिल्ली मेट्रो में जल्द मिलेगा Token की लाईन से छुटकारा ,बुक कर सकेंगे QR Code ticket

 (अजय पाल) – दिल्ली मेट्रो से अगर आप प्रतिदिन सफर करते है तब आपके लिए एक गुड न्यूज है दरअसल अब आपको अगले महीने से दिल्ली मेट्रो की लाइन में खड़े होकर टोकन लेने की जरूरत नहीं होगी क्योकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ( DMRC ) फोन बेस्ड QR टिकट की सर्विस अगले महीने से शुरू कर सकता है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग पर काम चल रह है जो जून अंत तक खत्म हो जाएगा। इसके बाद लोग मोबाइल से टिकट बुक कर सकेगे।दिल्ली मेट्रो ऐप से Qr code बेस्ड टिकट बुक कर सकेंगे।आइए डिटेल्स में जानते है इस सर्विस के बारे में।
DMRC ऐप से कर पाएंगे टिकट बुक – मेट्रो का टिकट लेने के लिए आपको दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन का ऐप फोन में इंस्टॉल करना होगा। ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आप Get Ticket में जाकर आपको एंट्री व एग्जिट श्टेसन का  टिकट डालना होगा। आप इस तरह मेट्रो का Ticket बुक कर पाएंगे। दिल्ली मेट्रों को दिल्ली की लाइफ लाइन भी कहा जाता है। प्रतिदिन दिल्ली मेट्रो में लाखों लोग यात्रा करते है। DMRC के अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल में 70 लाख लोग मेट्रो कार्ड से ट्रेवल करते है।
लंबी लाईन से छुटकारा मिल सकेगा – DMRC फोन बेस्ड QR टिकट आपको एंट्री और एग्जिट के लिए स्कैन करना होगा। इस सुविधा के चालू होने से दिल्ली मेट्रो ने  बताया  जल्द ही यात्रियों को लंबी लाइन से छुटकारा मिलेगा  व समय की बचत होगी। किसी भी स्टेशन पर चढ़ने उतरने की व्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *