दिल्ली में खौफनाक वारदात: पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी को उतारा मौत के घाट

delhi jamia nagar murder news, delhi jamia murder news, delhi jamia women killed sautan, delhi women stabbed another women, delhi women murdered sautan jamia nagar, delhi crime news, दिल्ली क्राइम, दिल्ली जामिया नगर मर्डर, जामिया नगर महिला ने सौतन को मार डाला

Delhi Murder Case: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर में सोमवार तड़के 40 साल की एक महिला की उसके घर में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने ये जानकारी दी। महिला उसी फ्लैट में रहती थी जिसमें उसके पति की दूसरी पत्नी भी रहती है। दूसरी पत्नी ने इस हत्या को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है।अधिकारियों ने बताया कि महिला का पति सऊदी अरब में रहता है। आरोपी दूसरी पत्नी अपने तीन बेटों (14, 13 और छह वर्ष के) के साथ उसी घर में रह रही थी.Delhi Murder Case

Read also-सुकमा जिले में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, केरलापेंदा गांव हुआ माओवाद मुक्त

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने घरेलू कलह और व्यक्तिगत असुरक्षा को हत्या करने का कारण बताया।पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी महिला के दो बेटों ने बताया कि झगड़ा बहुत बढ़ गया था और उन्होंने भी अपनी मां के साथ मिलकर महिला पर हमला किया था। सुबह करीब चार बजकर 25 मिनट पर पीसीआर को कॉल आई जिसमें जामिया नगर में एक घर में संदिग्ध चोरी और संभावित हिंसा की सूचना दी गई थी।

Read also- सिक्किम के लाचुंग से 1600 से ज्यादा फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया

जब पुलिसकर्मी इमारत की चौथी मंजिल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि महिला का शव खून से लथपथ पड़ा था और उसकी गर्दन एवं पेट पर चाकू के वार के कई घाव थे। पुलिस ने कहा कि घर में किसी के जबरन घुसने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। दोनों महिलाओं के बीच घरेलू मुद्दों को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *