Delhi-NCR Air Pollution : दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को गंभीर बनी रही और एक्यूआई 378 दर्ज होने के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा। कई केंद्रों पर एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया। ये जानकारी अधिकारियों ने दी।
Read also – Zubin Garg Death Probe: आयोग ने 12 दिसंबर तक बढ़ाई बयान जमा कराने की मियाद
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को औसत एक्यूआई 391, शनिवार को 370, शुक्रवार को 374, गुरुवार को 391, बुधवार को 392, मंगलवार को 374 और सोमवार को 351 रहा।
Read also- अयोध्या में राम मंदिर शिखर पर धर्म-ध्वजा फहराने की तैयारियां पूरी
(Delhi-NCR Air Pollution ) सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, 38 चालू केंद्रों में से 15 ने सोमवार को वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया।इनमें आईटीओ, पंजाबी बाग, पटपड़गंज, अशोक विहार, सोनिया विहार, रोहिणी, विवेक विहार, नरेला, बवाना और दूसरे स्टेशन शामिल हैं जहां एक्यूआई का स्तर 400 का आंकड़ा पार कर गया।
