Delhi-NCR: नोएडा के चार स्कूलों को बम की धमकी वाला फर्जी ईमेल भेजने के आरोप में 9वीं कक्षा के 15 वर्षीय छात्र को हिरासत में लिया गया है। नोएडा के सेक्टर 126 थाना पुलिस ने गुरूवार 6 फरवरी को प्रेस कन्फ्रेंस कर इस मामले में खुलासा किया।
Read Also: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने IDAS परिवीक्षा अधिकारियों से कहा, ‘पेंशन वितरण में कभी समस्या न पैदा करें’
पुलिस ने बताया कि स्कूल में बम होने की ईमेल के संबंध में एक स्कूल के प्रधानाचार्य ने थाना सेक्टर-126 में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि ये धमकी नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने ही दी थी। पुलिस ने गुरुवार को उसे हिरासत में लेकर बाल कल्याण बोर्ड के सामने पेश किया। पुलिस उपायुक्त रामबदन सिंह ने बताया कि बुधवार को स्टेप बाय स्टेप, ज्ञान श्री, हेरिटेज स्कूल और मयूर स्कूल को ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ईमेल भेजने वाला नौवीं कक्षा का छात्र है। उसकी उम्र 15 वर्ष है। वह दिल्ली के सरिता विहार का रहने वाला है।
Read Also: बीजेपी ने हमारे सात विधायकों को पार्टी तोड़ने के लिए 15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया- संजय सिंह
सिंह ने बताया कि पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ईमेल भेजने वाले का पता लगाने के बाद आरोपित छात्र के परिजनों से संपर्क किया। शुरुआती जांच में पता चला कि छात्र स्कूल नहीं जाना चाहता था, इसी वजह से उसने धमकी भरा ईमेल भेजा था। सिंह ने बताया कि स्कूलों को जो ईमेल भेजा गया था, वह उर्दू में लिखा था। पुलिस ने बताया कि खुद की पहचान छुपाने के लिए आरोपी नाबालिक छात्र ने वीपीएन सॉफ्टवेयर से मेल किया था।