Delhi-NCR: दिल्ली (Delhi) के बीजेपी (bjp) सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने गुरुवार 29 फरवरी को रैट-होल माइनर वकील हसन को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर दिलाने का भरोसा दिया है। वकील हसन उत्तराखंड सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को बचाने वाले रैट-माइनर्स की टीम में शामिल थे। हसन दिल्ली के खजूरी खास में रह रहे थे।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का वादा
बीजेपी (bjp) सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने कहा कि घर उनका पहले से था थोड़ा सा उसमें लीगैलिटी में प्रॉब्लम थी लेकिन हम लोगों ने बात किया है सबसे। प्रधानमंत्री (PM) आवास योजना के तहत झुग्गी वालों को जैसे 3025 घर दिए गए हैं, उसी में उनको भी शामिल कर रहे हैं। उनको बहुत जल्दी घर मिल जाएगा।
Read Also: Rajasthan: अजमेर टाडा कोर्ट 1993 ट्रेन ब्लास्ट केस में सुनाएगा फैसला
घर दिलाने का दिलाया विश्वास
बीजेपी (bjp) सांसद मनोज यादव (Manoj Tiwari) से पूछा गया कि उनका कहना था कि सांसद जी हमारे पास आए थे, उन्होंने भरोसा दिया था कि आप मकान हम नहीं तोड़ने देंगे? इस पर मनोज यादव (Manoj Tiwari) ने जवाब दिया कि नहीं मैंने बिल्कुल कहा था। मैंने उनको कहा ही था, जिस दिन हम उनको सम्मानित कर रहे थे, उन्होंने हमको बताया था। जब हम उनके घर गए तो देखा कि उनके घर में काफी प्रॉब्लम थी, तो हम उनको लीगली एक घर देंगे, ये मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।
कैसे गिरा था घर
दरअसल, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दिल्ली के खजूरी खास गांव में जिन अवैध घरों पर डीडीए द्वारा बुलडोजर चलवाया गया, उन घरों में एक घर उनका भी था जिन्होंने उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को बचाने में उनकी मदद की थी। यानी रैट-होल माइनर वकील हसन का घर। जिन्हें अब प्रधानमंत्री (PM) आवास योजना के तहत घर दिलाने का विश्वास दिलाया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
