Weather : देश में अभी मॉनसून का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर में हल्की मध्यम बारिश के साथ चलने वाली ठंडी हवाओं ने (Weather ) मौसम खुशनुमा बना दिया है. तो वहीं पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के अलावा, गुजरात में भी बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। आज की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। दिल्ली से सटे राज्यों की बात करें तो IMD ने यलो अलर्ट जारी किया है.
Read also- पुराने वाहनों को कबाड़ में बदलकर नई गाड़ी खरीदने पर मिलेगी तीन फीसदी तक छूट
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना- दिल्ली-NCR इलाकों में अगस्त के महीने में ज्यादा बारिश हुई है। इस दौरान हल्की से भारी बारिश का दौर भी देखा गया। अब आज की बात करें तो मौसम विभाग ने दिल्ली में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहने वाला है। बता दें कि 29 अगस्त से 2 सिंतबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस बीच अधिकतम तापमान 35 तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है। हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी है।
Read also- Black Hole Unlimited Power: अनलिमिटेड पॉवर की खान है ब्लैक होल, वैज्ञानिकों ने किया ये बड़ा खुलासा
पंजाब-हरियाणा का मौसम जानिए- पंजाब हरियाणा और दोनों की राजधानी चंडीगढ़ में भी आज का मौसम मिलाजुला रह सकता है। पंजाब में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट है. हरियाणा और चंडीगढ़ की बात करें तो आज का मौसम साफ रहेगा। आगे भी 31 अगस्त तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter