पुराने वाहनों को कबाड़ में बदलकर नई गाड़ी खरीदने पर मिलेगी तीन फीसदी तक छूट

Vehicle Scrapping Policy:

Vehicle Scrapping Policy: प्रमुख वाणिज्यिक और यात्री वाहन कंपनियां त्योहारों से पहले पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में बदलने के बदले नये वाहन खरीदने पर 1.5 से तीन प्रतिशत तक छूट देंगी।एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को कहा गया कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक बैठक में वाहन मैन्य़ूफैक्चरों ने ये सहमति जताई।बयान में कहा गया है कि ये पहल देश में संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग (सर्कुलर) वाली अर्थव्यवस्था को गति देने और स्वच्छ, सुरक्षित और ज्यादा कुशल वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम है।गडकरी ने मंगलवार को भारत मंडपम में वाहन कंपनियों के टॉप निकाय सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

Read also-International Lottery Day: आज मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय लॉटरी दिवस, जानें भारत में कब से हुई इसकी शुरुआत ?

बयान में कहा गया है, ‘‘बातचीत के दौरान, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री की सलाह पर सकारात्मक रूप से गौर करते हुए और वाहनों के आधुनिकीकरण और संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग वाली अर्थव्यवस्था के महत्व को पहचानते हुए कई वाणिज्यिक वाहन और यात्री वाहन विनिर्माताओं ने जमा प्रमाणपत्र (स्क्रैपेज सर्टिफिकेट) के बदले सीमित अवधि के लिए छूट देने पर सहमति जताई है।’’इसमें कहा गया है कि वाणिज्यिक वाहन मैन्यूफैक्चरर दो साल और यात्री वाहन विनिर्माता एक साल के लिए छूट देने को तैयार हैं।बयान में कहा गया है कि ये छूट पुराने वाहनों को कबाड़ में तब्दील करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इससे सड़कों पर सुरक्षित, स्वच्छ और अधिक दक्ष वाहनों का चलना सुनिश्चित होगा।बयान में आगे कहा गया कि मर्सिडीज बेंज इंडिया ने 25,000 रुपये की सीधी छूट देने की पेशकश की है, जो सभी मौजूदा रियायतों के अतिरिक्त होगी।

Read also-केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मीडिया जनता को गुमराह कर रहा है

बयान के अनुसार, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंदै मोटर इंडिया, किआ मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, होंडा कार्स, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, रेनो इंडिया, निसान इंडिया और स्कोडा फॉक्सवैगन इंडिया जैसे यात्री वाहन विनिर्माता वाहनों को कबाड़ में बदलने के बदले नई गाड़ी लेने पर छूट देंगे।पिछले छह महीनों में कार मालिक के स्क्रैप किए गए यात्री वाहन के बदले नई कार लेने पर शोरूम कीमत का 1.5 प्रतिशत या 20,000 रुपये (जो भी कम हो) की छूट दी जाएगी।टाटा मोटर्स, वोल्वो आयशर, अशोक लेलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, फोर्स मोटर्स जैसे वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता 3.5 टन से अधिक के वाणिज्यिक कार्गो वाहन के लिए शोरूम कीमत के तीन प्रतिशत के बराबर छूट की पेशकश करेंगे।सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में वाहन उद्योग के टॉप अधिकारी शामिल हुए। इनमें सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची, टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ, अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक और सीईओ शीनू अग्रवाल और टीवीएस मोटर कंपनी के सीईओ के एन राधाकृष्णन शामिल हैं ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *